Railway Recruitment 2023: नॉर्दर्न रेलवे में अपरेंटिस की बंपर भर्ती, 3093 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

रेलवे की इस नौकरी के लिए वे ही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं या मैट्रिक की परीक्षा पास की है या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Railway Recruitment 2023: नॉर्दर्न रेलवे में अपरेंटिस की बंपर भर्ती
नई दिल्ली:

Railway Recruitment 2023: रेलवे भर्ती सेल  (RRC), उत्तर रेलवे ने बंपर भर्ती निकाली है. नॉर्दर्न रेलवे ने अपरेंटिस के 3093 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर रिक्तियों के लिए 11 जनवरी, 2024 (आधी रात तक) तक आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां उत्तर रेलवे के विभिन्न डिवीजनों/इकाइयों/वर्कशॉप में कार्यशालाओं में अपरेंटिस अधिनियम 1961 के तहत की जाएंगी. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य उत्तर रेलवे में विभिन्न डिवीजनों/इकाइयों/कार्यशालाओं में 3093 अपरेंटिसों की नियुक्तियां करना है. 

SBI Clerk 2023: एसबीआई क्लर्क की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई, 8,283 पदों पर होनी है वैकेंसी

Railway Recruitment 2023: उम्र सीमा

उम्मीदवारों को 11 जनवरी, 2024 तक 15 वर्ष की आयु पूरी कर लेनी चाहिए और 24 वर्ष की आयु पूरी नहीं करनी चाहिए. ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को छूट है. रेलवे की इस नौकरी के लिए वे ही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं या मैट्रिक की परीक्षा पास की है या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए.

Railway Recruitment 2023: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे में लाखों भर्तियां, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

Railway Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को अपरेंटिस के इन पदों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यू और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

Railway Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग और आवेदन फॉर्म के स्क्रूटनिंग के आधार पर किया जाएगा. अंत में रेलवे योग्य उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स की जांच के लिए बुलाएगी. 

Rajasthan Police PET 2023: राजस्थान पुलिस 3578 कांस्टेबल भर्ती, PET/PST शेड्यूल जारी, फिजिकल 27 दिसंबर से शुरू

रेलवे में अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए कैसे आवेदन करें | How to apply for RRC NR Apprentice posts

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाएं.

  • होमपेज पर आरआरसी एनआर अपरेंटिस पोस्ट एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.

  • फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election: Shivraj की चिट्ठी पर CM Atishi ने दिया ये जवाब | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article