RRB Result 2022: रेलवे मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट, किया आंदोलन तो जीवन में कभी नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

RRB Result 2022: रेलवे मंत्रालय ने नोटिस हुए कहा है कि आरआरबी भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर अगर किसी ने प्रदर्शन या अनोलन में भाग लिया तो उन्हें जीवन में सरकारी नौकरी भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनाने दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
RRB Result 2022: रेलवे भर्ती रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को RRB रिजल्ट से जुडी अफवाहों से बचने का निर्देश दिया गया है.

RRB Result 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा रेलवे भर्ती परीक्षा परिणाम जारी करने का बहुत से छात्र इंतजार कर रहे हैं. नतीजे जारी करने से पहले बोर्ड ने एक अलर्ट जारी किया है और परीक्षार्थियों को जरुरी निर्देश दिया है. जारी अलर्ट के अनुसार रेलवे भर्ती रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को RRB रिजल्ट से जुडी अफवाहों से बचने का निर्देश दिया गया है. बोर्ड ने कहा है कि भ्रामक अफवाहों से बचें और बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी होने का इंतजार करें. 

कई राज्यों के अनेकों सरकारी विभागों में हो रही हजारो पदों पर भर्तियां, लास्ट डेट से पहले भरे फॉर्म

परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थों को बॉर्ड ने अलर्ट के मध्य से स्पष्ट किया है कि यदि कोई उम्मीदवार रिजल्ट जल्दिओ जारी करने की मांग को लेकर किसी धरना प्रदर्शन या आंदोलन में भाग लेते हैं तो उन्हें भविष्य में सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने से वंचित कर दिया जाएगा. ऐसे में उम्मीदवारों को किसी भी विरोध प्रदर्शन या आंदोलन में भाग लेने से बचना चाहिए. 

लेटेस्ट जॉब वैकेंसी न्यूज़ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बोर्ड ने जो ट्वीट किया है उसके पोस्टर पर लिखा है:

झूठ- रेल रोको आंदोलन और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से RRB भर्ती परीक्षा के रिजल्‍ट जल्‍द जारी कर दिए जाएंगे. 
सच्‍चाई- अगर कोई भी बहकावे में आकर रेल रोको आंदोलन में हिस्‍सा लेता है, तो उसके खिलाफ दंडात्‍मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही साथ भविष्‍य में उसे किसी भी सरकारी भर्ती प्रक्रिया में हिस्‍सा लेने से वंचित कर दिया जाएगा. 

ट्विटर में दी गई जानकारी 

कृपया अफवाहों से बचें!

RRB भर्ती परीक्षा के परिणामों को लेकर किसी के बहकावे में ना आएं और किसी भी आंदोलन का हिस्सा ना बनें. ऐसा करने पर भविष्य में सरकारी भर्ती प्रक्रिया के लिए आप अपात्र हो सकते हैं.

ट्वीट नीचे देख सकते हैं

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article