RRB Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी के 11 हजार से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन 

RRB NTPC Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आरआरबी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के तहत ग्रेजुएट लेवल के लिए 8113 पद और अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए 3445 पद भरे जाएंगे. आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया इस हफ्ते से शुरू होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RRB Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी के 11 हजार से अधिक पदों पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

RRB NTPC Notification 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज (RRB NTPC) के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी 2024 के तहत अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएशन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इस भर्ती के तहत रेलवे में कुल 11,558 रिक्त पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवार आरआरबी वेबसाइटों और रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड आरआरसीबी rrcb.gov.in पर CEN 05/2024 और  CEN 06/2024 के विस्तृत नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी 2024 भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन करें. 

आरआरबी भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी. स्नातक स्तर के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू होगी और 13 अक्टूबर को रात 23.59 बजे बंद हो जाएगी, जबकि अंडरग्रेजुएट स्तर के आवेदकों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू होगी और 20 अक्टूबर को रात 23.59 बजे समाप्त होगी.

RRB NTPC Recruitment 2024: 11 हजार से अधिक पद

आरआरबी के विज्ञापन संख्या CEN 05/2024 के तहत ग्रेजुएट के कुल 8,113 और विज्ञापन संख्या CEN 06/2024 के तहत अंडरग्रेजुएट के कुल 3,445 पदों को भरा जाएगा.

RRB NTPC 2024: रिक्तियों का विवरण

ग्रेजुएट स्कर के पद: 8113 पद

  • मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक: 1736 पद

  • स्टेशन मास्टर: 994 पद

  • मालगाड़ी प्रबंधक: 3144 पद

  • जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट: 1507 पद

  • वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट: 732 पद

अंडरग्रेजुएट स्तर के पद: 3445 पद

  • वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क: 2022 पद

  • लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट: 361 पद

  • जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट: 990 पद

  • ट्रेन क्लर्क: 72 पद

RRB NTPC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

आरआरबी भर्ती 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, महिला, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) के उम्मीदवारों को 250 रुपये देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. जो उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित टेस्ट में उपस्थित होंगे, उन्हें आवेदन शुल्क का एक हिस्सा वापस कर दिया जाएगा.

RRB NTPC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया 

भारतीय रेलवे, जोनल रेलवे और प्रोडक्शन यूनिट में विभिन्न गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में ऑनलाइन करेगा. 

Featured Video Of The Day
Justice Shekhar Yadav के विवादित बयान SC की फटकार
Topics mentioned in this article