RRB NTPC Result 2021: छात्रों ने लगाया RRB-NTPC रिजल्ट में धांधली का आरोप, पटना रेलवे स्टेशन पर किया हंगामा

Railway RRB NTPC Result 2021: पटना में सोमवार को आरआरबी -एनटीपीसी (RRB NTPC) के रिज़ल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए उसमें संशोधन की मांग कर रहे छात्रों ने राजेंद्र नगर स्टेशन पर प्रदर्शन किया.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
500 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बिहार:

Railway RRB NTPC Result 2022: आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवारों ने जमकर हंगामा किया और रिज़ल्ट में धांधली का आरोप लगाया है. RRB NTPC परीक्षा 2021 के रिजल्ट का इंतजार उम्मीदवार काफी लंबे समय से कर रहे थे. वहीं जैसे ही इसके नतीजे जारी किए गए छात्रों ने उसमें संशोधन की मांग की और रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर हंगामा किया. पटना में सोमवार को आरआरबी -एनटीपीसी (RRB NTPC) के रिज़ल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए उसमें संशोधन की मांग कर रहे छात्रों ने राजेंद्र नगर स्टेशन पर प्रदर्शन किया. जिसके कारण आठ घंटे तक पटना -हावड़ा रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा और कई ट्रेनें देरी से पहुंची.

500 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

हालांकि आरपीएफ़ और बिहार पुलिस ने सोमवार शाम प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए लाठीचार्ज और आँसू गैस के गोले भी दागे. वहीं इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है और अब 500 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

आरआरबी ने 13 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी. इसके नतीजों में बोर्ड द्वारा कई पदों के लिए एक ही उम्मीदवार का चयन कर लिया गया है. ऐसी परिस्थिति में एक उम्मीदवार की वजह से दो से तीन छात्र दौड़ से बाहर हो गए और चयन से वंचित रह गए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election: क्या दिल्ली में BJP के पास Kejriwal के मुकाबले लायक चेहरा नहीं? NDTV Election Cafe
Topics mentioned in this article