RRB NTPC Result 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी का संशोधित रिजल्ट जारी किया, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

RRB NTPC Result 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (NTPC) के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आरआरबी एनटीपीसी का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी
नई दिल्ली:

RRB NTPC Result 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (NTPC) के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से स्कोर कार्ड की जांच कर सकते हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के पहले चरण की परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से 31 जुलाई 2021 को आयोजित की गई थी. बोर्ड ने लेवल 2, लेवल 3, लेवल 5 और लेवल 6 के लिए संशोधित परिणाम और कट ऑफ अंक भी जारी किए हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप के माध्यम से स्कोर कार्ड की जांच कर सकते हैं-

ऐसे करें आरआरबी एनटीपीसी परिणाम 2019 डाउनलोड (RRB NTPC Result 2019)

1.आधिकारिक साइट क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइटों पर जाएं.

2.होमपेज पर उपलब्ध आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट 2019 सीबीटी 1 स्कोर कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

3.एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल भरना होगा.

4.अब सबमिट पर क्लिक करें, इसके साथ ही स्कोर कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5.स्कोर कार्ड की जांच करें और इसे डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने विभिन्न रीजन के लिए रिवाइज्ड रिजल्ट रिलीज किया है. भोपाल, मालदा मुंबई, पटना, रांची, सिकंदराबाद और आरआरबी तिरुवनंतपुरम सहित अन्य रीजन के लिए नतीजे घोषित किए हैं.

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 35 हजार से अधिक पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था. इसमें एक करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था. आरआरबी सीबीटी-1 परीक्षा के नतीजे 15 जनवरी 22 को जारी किए गए थे, जिसमें उम्मीदवारों को एक से अधिक पद के लिए सफल घोषित किया गया था, जिसे लेकर परीक्षार्थियों में नाराजगी थी. देश के कई शहरों में परीक्षा परिणाम को लेकर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया था. इसकी के चलते आरआरबी ने रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Budget 2025: क्या आपको नयी आयकर व्यवस्था को अपना लेना चाहिए | NDTV Xplainer | Nirmala Sitharaman