RRB NTPC Exam: रेलवे जल्द जारी करेगा एनटीपीसी परीक्षा की तारीख, जानिए कब आएगा एडमिट कार्ड

RRB NTPC की परीक्षा पैरामेडिकल के बाद आयोजित की जा सकती है. रेलवे भर्ती बोर्ड आने वाले दिनों में एनटीपीसी परीक्षा की तारीख जारी कर देगा. वहीं, परीक्षा का एडमिट कार्ड 4 दिन पहले आएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
RRB NTPC Exam: एनटीपीसी परीक्षा की तारीख आने वाले दिनों में जारी होगी.
नई दिल्ली:

RRB NTPC परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) का उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं. उम्मीदवार रोज आरआरबी वेबसाइट्स पर परीक्षा से संबंधित जानकारी तलाश रहे हैं. लेकिन वेबसाइट्स पर कोई भी नोटिस नहीं आया है. ऐसे में हम उम्मीदवारों के लिए खास जानकारी लेकर आए हैं. हमने रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के एक वरिष्ठ अधिकारी से बात की. आरआरबी अधिकारी ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, ''रेलवे ने अभी आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तारीख (RRB NTPC Exam Date) तय नहीं की है. बोर्ड अभी पैरामेडिकल (RRB Paramedical) भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए काम कर रहा है. पैरामेडिकल परीक्षा के बाद एनटीपीसी, आईसोलेटेट और मिनिस्ट्रियल कैटेगरी और ग्रुप डी की परीक्षा रह जाएगी. ऐसे में बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या को ध्यान में रख कर ये तय करेगा कि पैरामेडिकल के बाद किसी भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाए. बोर्ड पैरामेडिकल के बाद एनटीपीसी परीक्षा आयोजित कर सकता है.'' बता दें कि पैरामेडिकल के बाद एनटीपीसी परीक्षा अगले महीने हो सकती है. परीक्षा की तारीख तय होते ही परीक्षा का शेड्यूल सभी आरआरबी वेबसाइट्स पर अपलोड किया जाएगा. परीक्षा की तारीख जारी होने के बाद एग्जाम सिटी, केंद्र और शिफ्ट डिटेल जारी की जाएगी. जिसके बाद एग्जाम से 4 दिन पहले परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) जारी होगा. उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित हर जानकारी अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.
 

RRB NTPC Exam Date यहां कर पाएंगे चेक
 

उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख चेक करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा. सभी वेबसाइट्स नीचे दी गई है.

RRB NTPC Admit Card 2019 यूं कर पाएंगे डाउनलोड
- उम्मीदवारों को अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा. 
- वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करनी होगी.
- आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा.
- अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

अन्य खबरें
RRB NTPC Exam: जानिए रेलवे एनटीपीसी के 35 हजार पदों पर होने वाली परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस
Allahabad University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में खाली हैं 1,069 पद, जल्द हो सकती है भर्ती

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir BREAKING: नहीं बाज आया Pakistan, फिर आम नागरिकों को बनाया निशाना, सेना ने दिया भी जवाब
Topics mentioned in this article