RRB NTPC CBAT का स्कोरकार्ड rrbcdg.gov.in पर हुआ जारी, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड के लिए हो जाएं तैयार

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 30 जुलाई को हुई एनटीपीसी सीबीटी परीक्षा का स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
RRB NTPC CBAT का स्कोरकार्ड rrbcdg.gov.in पर हुआ जारी
नई दिल्ली:

RRB NTPC CBAT Scorecard Released: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पे लेवल 6 के लिए आरआरबी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एनटीपीसी सीबीटी स्कोरकार्ड को दिया है. बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 7 सितंबर को पे लेवल 6 के लिए आरआरबी एनटीपीसी 2022 रिजल्ट (RRB NTPC 2022) घोषित किया था. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी स्कोरकार्ड को आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 

IBPS RRB PO Prelims Result: आईबीपीएस पीओ भर्ती प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी, रिजल्ट लिंक देखें

आरआरबी ने स्कोरकार्ड (RRB NTPC CBT scorecard) के साथ ही शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की एक सूची भी जारी की है. रेलवे ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा, “चूंकि उम्मीदवार को केवल किसी एक पद के लिए सूचीबद्ध किया जा सकता है, इसलिए यह आवश्यक है कि दस्तावेज़ सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्टिंग को एक के बाद एक विभिन्न वेतन स्तरों में प्रकाशित किया जाए, जो कि उच्चतम वेतन स्तर 6 से शुरू होता है, ताकि अद्वितीय उम्मीदवारों को वेतन स्तर पर शॉर्टलिस्ट किया जा सके.”

आरआरबी एनटीपीसी 2022 पे लेवल 6 के लिए परीक्षा 30 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई थी. वहीं इसका रिजल्ट चंडीगढ़, अहमदाबाद, चेन्नई, जम्मू और श्रीनगर और मुंबई क्षेत्रों के लिए घोषित किया गया था. 

UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी ने 327 पदों पर निकाली भर्ती, 29 सितंबर तक करें आवेदन

पे लेवल 6 के लिए मेडिकली अनफिट उम्मीदवारों को संबंधित वेतन स्तर में उनकी योग्यता और संबंधित वेतन में चिकित्सा फिटनेस के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. प्रत्येक उम्मीदवार को सामान्य पाठ्यक्रम में केवल एक बार आरआरबी एनटीपीसी दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा में भाग लेना होगा. इसके बाद, अन्य निचले वेतन स्तरों (वेतन स्तर 5, 4, 3 और 2) की शॉर्टलिस्टिंग चरणबद्ध तरीके से की जाएगी.

Advertisement

RRB NTPC CBAT scorecard: ऐसे करें डाउनलोड

1.सबसे पहले उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.

2.फिर "सीबीएटी आरआरबी एनटीपीसी के लिए स्कोरकार्ड" वाले लिंक पर क्लिक करें.

3.अब, पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और लॉगिन दर्ज करें.

4.पे लेवल 6 के लिए आरआरबी एनटीपीसी सीबीएटी स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5.अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सहेजें.

PFRDA Recruitment 2022: असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, सैलरी मिलेगी शानदार

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : गोवा में चला बीजेपी का विपक्ष मुक्त अभियान

Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: LG ने ED को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी, AAP और BJP ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article