RRB Group D Result: रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर कर पाएंगे चेक, ये हैं डायरेक्ट लिंक

रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट (Railway RRB Group D Result) जल्द ही आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा. ग्रुप डी के रिजल्ट को लेकर रेलवे भर्ती बोर्ड ने कोई अपडेट जारी नहीं किया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
RRB Group D Result के बाद दूसरे स्टेज की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ग्रुप डी का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है.
दूसरे स्टेज की में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी.
शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए एक ही मौका मिलेगा.
नई दिल्ली:

रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ग्रुप डी (RRB Group D) लेवल 1 परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group D Result) जारी करेगा. ग्रुप डी के 62 हजार 907 पदों पर हुई परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group D Result 2019)  आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा. ग्रुप डी के रिजल्ट (RRB Result) को लेकर आरआरबी की किसी भी वेबसाइट पर कोई अपडेट नहीं आया है. आरआरबी के अधिकारी ने NDTV को बताया कि रिजल्ट (Railway Group D Result) जल्द जारी होगा, लेकिन रिजल्ट (RRB D Result) जारी करने की कोई तारीख नहीं तय हुई है. रिजल्ट का इंजतार कर रहे उम्मीदवारों को वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए. मीडिया वेबसाइट्स ने 17 फरवरी को रिजल्ट (RRB Result 2019) जारी होने की खबर प्रकाशित की है. RRB के अधिकारी से हमने इस पर बात की. उनका कहना है कि ये महज एक अफवाह है. रिजल्ट की तारीख अभी नहीं आई है. बता दें कि रिजल्ट आज, कल या किसी भी दिन जारी हो सकता है. लेकिन किसी एक तारीख पर मुहर नहीं लगी है. ग्रुप डी के 62 हजार 907 पदों पर भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से लेकर 17 दिसंबर 2018 तक आयोजित की गई थी. ग्रुप डी के पदों पर 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. जबकि परीक्षा में 1 करोड़ 17 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड हुई थी, लेकिन उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र उनके शहर से दूर रखे गए थे. ग्रुप डी के पदों पर नोटिफिकेशन पिछले साल जारी किया गया था

उम्मीदवार नीचे दी गई वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
RRB AhmedabadRRB AjmerRRB AllahabadRRB BangaloreRRB Bhopal, RRB BhubaneshwarRRB BilaspurRRB ChandigarhRRB ChennaiRRB GorakhpurRRB GuwahatiRRB JammuRRB KolkataRRB MaldaRRB MumbaiRRB MuzaffarpurRRB Patna,  RRB RanchiRRB SecunderabadRRB SiliguriRRB Thiruvananthapuram
 

RRB Group D Result ऐसे कर पाएंगे चेक 
 

स्टेप 1: उम्मीदवारों को ग्रुप डी का रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा. 
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए ग्रुप डी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन कर करना होगा.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे.

RRB Result की जानकारी के लिए लाइव अपडेट चेक करें.
RRB Result LIVE Updates: आज रिजल्ट आएगा या नहीं, जानिए ये जरूरी अपडेट

RRB ALP Answer Key की जानकारी के लिए नीचे दी गई खबर चेक करें.
RRB ALP CBT Answer Key: कल जारी होगी आंसर-की, ये हैं वेबसाइट्स के डायरेक्ट लिंक

Advertisement

अन्य खबरें
Railway Group D Result: उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना, ये गलती कर सकती है आपको बाहRPF Constable Answer Sheet: आंसर शीट constable.rpfonlinereg.org पर जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Advertisement

 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: किसी को फांसी किसी का क़त्ल, पाकिस्तान की कलंक कथा | NDTV India
Topics mentioned in this article