RRB Group D Result 2018-19: रेलवे का जरूरी नोटिस, ये गलती आपको कर सकती है बाहर

आरआरबी ग्रुप डी (RRB Group D) के उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना ये है कि वे दलालों और जॉब रैकेटर्स से सावधान रहें. अगर आप किसी दलाल की मदद लेंगे तो आपको अयोग्य करार दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
RRB D Result: ग्रुप डी का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रेलवे ग्रुप डी का रिजल्ट जल्द जारी करेगा.
रिजल्ट किसी भी समय जारी हो सकता है.
रिजल्ट आरआरबी वेबसाइट्स पर आएगा.
नई दिल्ली:

आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट (RRB Group D Result) जारी होने की तारीख और समय अभी तक तय नहीं हुआ है. लेकिन ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. आरआरबी ग्रुप डी (RRB Group D) के उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी सूचना है. रिजल्ट (RRB Result 2018-19) का इंतजार कर रहें उम्मीदवार आरआरबी की फर्जी वेबसाइट्स से सावधान रहें. आरआरबी की तरह दिखने वाली कई वेबसाइट्स मौजूद हैं, जिनसे उम्मीदवारों को सावधान रहना है. रेलवे की वेबसाइट्स पर दिए गए नोटिस के मुताबिक उम्मीदवार दलालों और जॉब रैकेटर्स से भी सावधान रहें. दलाल आपसे किसी प्रभाव से या फिर दूसरे अनुचित माध्यम से नौकरी दिलाने का झूठा वादा करके आपको धोखा देने का प्रयास करते हैं. ऐसे उम्मीदवार जो अनुचित कार्यों में शामिल पाए जाएंगे उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी. बता दें कि अगर आपको कोई अनुचित माध्यम से नौकरी दिलाने का लालच दे तो आप नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करें. किसी भी जानकारी और समस्या के लिए आप अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें.

RRB Notice

ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group D Result 2019) आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार सिर्फ अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट (RRB D Result) चेक कर पाएंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा. ग्रुप डी का रिजल्ट (Group D Result) पीडीएफ फॉर्म में हो सकता है.

उम्मीदवार नीचे दी गई वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
RRB AhmedabadRRB AjmerRRB AllahabadRRB BangaloreRRB Bhopal, RRB BhubaneshwarRRB BilaspurRRB ChandigarhRRB ChennaiRRB GorakhpurRRB GuwahatiRRB JammuRRB KolkataRRB MaldaRRB MumbaiRRB MuzaffarpurRRB Patna,  RRB RanchiRRB SecunderabadRRB SiliguriRRB Thiruvananthapuram
 

RRB Group  D Result: ग्रुप डी का रिजल्ट इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

RRB Group D Result @ rrbbpl.nic.in, rrbthiruvananthapuram.gov.in, rrbald.gov.in, rrbbnc.gov.in, rrbcdg.gov.in
 

स्टेप 1: उम्मीदवार ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Result) चेक करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए (CEN 02/2018 Level 1) रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.

Advertisement

रेलवे ग्रुप डी शारीरिक दक्षता परीक्षा (RRB Group D Physical Efficiency Test)
कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (RRB CBT) में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी. जिन उम्मीदवारों की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा हो चुकी है, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test, PET) की तैयारी में लग जाना चाहिए.

पुरुष
शारीरिक दक्षता परीक्षा (RRB PET) में पास होने के लिए पुरुषों को 35 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा. इतना ही नहीं उम्मीदवारों को  1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी.

Advertisement

महिला
महिला उम्मीदवारों को परीक्षा में 20 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा. साथ ही 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी.

Advertisement

RRB से जुड़ी अन्य खबरें
RRB Group D Result 2019 Live Updates: आज रिजल्ट आएगा या नहीं? जानिए आरआरबी अधिकारी ने क्या कहा
RRB ALP CBT Answer key: रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन, 18 फरवरी को जारी होगी आंसर-की
RRB Group D Salary: ग्रुप डी के पदों पर चयनित होने वालों को मिलेगी इतनी सैलरी
RRB NTPC Notification 2019: क्या फेक है 1 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन? जानिए डिटेल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के Poonch में Pakistani Attack का CCTV आया सामने | India Pakistan Tensions
Topics mentioned in this article