Railway Group D Exam 2022: रेलवे की परीक्षा में पूछे गए दिमाग चकरा देने वाले सवाल, देखें आप जानते हैं कितनो के जवाब

Railway Group D Exam 2022: आरआरबी द्वारा ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ऐसे सवाल जिससे परीक्षार्थी हो सकते हैं कंफ्यूज. आप भी कर रहे हैं सरकारी नौकरी की तैयारी तो आपको जरूर पढ़ें चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Railway Group D Exam 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे सवालों को पढ़ें और देखें आप उनमे से कितने जवाब का उत्तर दे पाते हैं.

Railway Group D Exam 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी फेज 2 की परीक्षा 26 अगस्त से ली जा रही है. आगे की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अक्सर पिछली परीक्षा में पूछे गए प्रश्नो के बारे में जानना चाहते हैं, जिससे वे परीक्षा की कठिनाई स्तर और पैटर्न को समझ सकें कि किस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं. यदि आप भी रेलवे या फिर किसी अन्य सरकारी नौकरी की प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो आपको इन सवालों को एक बार जरूर देखना चाहिए. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे सवालों को पढ़ें और देखें आप उनमे से कितने प्रश्नों का उत्तर दे पाते हैं.  

सरकारी नौकरी के लिए चल रही है बंपर भर्तियां

रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे गए प्रश्न 

रेलवे ग्रुप डी के इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्यन से पूछे गए सवालों को नीचे देख सकते हैं- 

प्र . राष्ट्रीय व्हीलचेयर फेंसिंग प्रतियोगिता कहां पर हुई?
उत्तर . उड़ीसा

प्र . फरवरी 2022 में किस कंपनी ने  बेंगलुरु  मैं साइबर सिक्योरिटी हम शुरुआत की?
उत्तर . IBM

प्र . प्रत्येक भाई सूरजकुंड मेले का आयोजन कहां किया जाता है?
उत्तर . फरीदाबाद हरियाणा

प्र . जनवरी 2022 में पैरा बैडमिंटन अकादमी कहां खोले गई है?
उत्तर . लखनऊ

प्र . हरियाणा सरकार के द्वारा व्यापारियों के लिए कौन सी योजना लांच की गई है?
उत्तर .  मातरूशक्ति योजना

प्र . फोर्ब्स की पत्रिका के अनुसार विश्व में तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा कौन सी है?
उत्तर .  हिंदी

Advertisement

प्र . प्रो कबड्डी लीग 2021-22 का खिताब किसने जीता है?
उत्तर .  दबंग दिल्ली

प्र . महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट किस खिलाड़ी ने लिए हैं?
उत्तर . झूलन गोस्वामी

प्र . राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के लिए राज्यसभा की सीटों का बंटवारा किस अनुसूची में है?
उत्तर .  चौथी अनुसूची

Advertisement

प्र . 21 A के तहत किस उम्र के बच्चों के लिए निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान है?
उत्तर . 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए

Advertisement

प्र . अमृता विश्नोई ने किस पेड़ों की रक्षा के लिए अपनी आहुति दी थी?
उत्तर .  खेजड़ी

प्र . माजुली द्वीप कहां स्थित है?
Ans. ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे 

प्र . भारत के संविधान सभा का विचार सर्वप्रथम किसने दिया था?
उत्तर . MN  रॉय ने

प्र . किस महोत्सव को ग्रामीण ओलंपिक के नाम से जाना जाता है?
उत्तर . Qila Raipur Sports Festival 

प्र . पचमढ़ी बायोस्फीयर रिजर्व में कौन से पशु संरक्षित है?
उत्तर .  चिंकारा

प्र . आरबीआई द्वारा महंगाई को नियंत्रण करने का तरीका है?
उत्तर .  रेपो रेट में वृद्धि

प्र . 1974 में श्री महिला सेवा सहकारी बैंक लिमिटेड कहां स्थापित हुआ?
उत्तर .  अहमदाबाद

प्र . ऋग्वेद में सूक्तियो की संख्या कितनी है?

उत्तर . 1028 

प्र . आईआईटी मद्रास द्वारा भारत की पहली पोली सिट्रिक प्रोस्टेथिक ‘नी' बनाया है?
Ans.  कदम

प्र . किस राज्य ने राष्ट्रीय विधान एप्लीकेशन शुरू किया है?
उत्तर .  नागालैंड

प्र . महात्मा गांधी की 150वीं जयंती किस वर्ष मनाई गई?
उत्तर .  2019

प्र . 1913 में साहित्य  में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय नागरिक कौन थे?
उत्तर . रविंद्र नाथ टैगोर

प्र . अनुच्छेद 16 का संबंध किससे है?
उत्तर . लोक नियोजन में  अवसर

प्र . भारतीय संसद में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम कब पारित किया था?
उत्तर . 1986 

प्र . मध्य प्रदेश की धूपगढ़ चोटी से कौन सी नदी निकलती है?
उत्तर .  ताप्ती

(Note: ये सारे प्रश्न और उनके उत्तर https://studysafar.com/ से लिए गए हैं.)

इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और देखें उन्हें कितने प्रश्नों के उत्तर मालूम है. 

Featured Video Of The Day
Arrest Warrant Against Netanyahu: ICC के गिरफ्तारी वारंट विश्व के बड़े देखों का क्या रुख ?
Topics mentioned in this article