RRB Group D Exam Admit Card: रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा के एडमिट कार्ड की आ चुकी है संभावित तारीख, जानें यहां

RRB Group D Exam Admit Card: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर Group D परीक्षा की संभावित डेट जारी की जा चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
RRB Group D Exam Updates: रेलवे की Group D के कुल 1.03 लाख रिक्त पदों के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था.

RRB Group D Exam Admit Card: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के Group D लेवल-1 के एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए 17 अगस्त 2022 से शुरू होने जा रही कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) अगस्त में जारी किए जाएंगे. रेलवे में Group D की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया तो 2019 में शुरू की गई थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से अभ्यर्थियों को परीक्षा का लंबा इंतजार करना पड़ा है. रेलवे की Group D के कुल 1.03 लाख रिक्त पदों के लिए 1 करोड़ 15 लाख आवेदन आए हैं.

13 अगस्त को आ सकते हैं एडमिट कार्ड

अगस्त महीने में एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, साथ ही एग्जाम सिटी डिटेल्स भी एग्जाम से 10 दिन पहले जारी किए जा सकते हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर Group D परीक्षा की संभावित डेट 30 जून 2022 को जारी की जा चुकी है. सूचना के अनुसार जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 17 अगस्त को होगी उनके लिए एडमिट कार्ड 13 अगस्त 2022 को जारी किए जा सकते हैं. 10 दिन पहले यानी कि 7 या फिर 8 अगस्त को उम्मीदवार की एग्जाम सिटी की डिटेल जारी कर दी जाएगी, इससे उन्हें ये पता चलेगा कि उनकी परीक्षा देश के किस शहर में होगी.


RRB के मुताबिक, जिन अभ्यर्थियों ने 7वें वेतन आयोग के तहत RRC ग्रुप डी भर्ती में आवेदन किया है वे 17 अगस्त से परीक्षा में भाग ले सकेंगे. रेलवे लेवल-1 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स की इस भर्ती परीक्षा के जरिए रेलवे की अलग-अलग इकाइयों में करीब एक लाख पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. RRC ने अपने नोटिस में कहा है कि सीबीटी परीक्षा से पहले या परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन किया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND VS NZ : New Zealand और India के मैच पर क्या बोले Ajaz patel?
Topics mentioned in this article