RRB ALP Second Stage: 11 जनवरी को परीक्षा केंद्र, शिफ्ट डिटेल और 17 को एडमिट कार्ड होगा जारी

RRB ALP, Technician के पदों पर 21, 22 और 23 जनवरी को दूसरे स्टेज की सीबीटी होगी. दूसरे स्टेज की परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. यानी कि उम्मीदवार 17 जनवरी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
RRB ALP 2nd Stage Admit Card: दूसरे स्टेज की परीक्षा का एडमिट कार्ड 17 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
परीक्षा 21, 22 और 23 जनवरी को होगी.
एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा.
एडमिट कार्ड सभी आरआरबी वेबसाइट्स पर जारी होंगे.
नई दिल्ली:

रेलवे भर्ती बोर्ड एएलपी, टेक्नीशियन (RRB ALP, Technician) के पदों पर 21, 22 और 23 जनवरी को दूसरे स्टेज की परीक्षा आयोजित करेगा. जिन उम्मीदवारों को पहले स्टेज की परीक्षा में सफलता हासिल हुई थी, वे दूसरे स्टेज की परीक्षा दे सकेंगे. दूसरे स्टेज (RRB ALP 2nd Stage CBT) के लिए परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल एग्जाम से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी. यानी कि 11 जनवरी को आप अपना परीक्षा केंद्र और शिफ्ट चेक कर पाएंगे. दूसरे स्टेज की परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. यानी कि उम्मीदवार 17 जनवरी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र, शिफ्ट डिटेल और एडमिट कार्ड (RRB ALP 2nd Stage Admit Card) के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा. 

आइये जानते हैं एएलपी, टेक्नीशियन की दूसरे स्टेज की परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस के बारे में....

एएलपी, टेक्नीशियन सेकंड स्टेज सीबीटी पैटर्न (RRB ALP, Technician 2nd Stage Exam Pattern)
दूसरे स्टेज की सीबीटी में 2 पेपर होंगे. पेपर A जो कॉमन पेपर होगा और सभी उम्मीदवारों को देना होगा. जबकि पेपर B ट्रेड के आधार पर होगा.

Paper A Pattern
मैथ्स- 25 सवाल (25 अंक)
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग- 25 सवाल (25 अंक)
बेसिक साइंस और इंजीनियरिंग - 40 सवाल (40 अंक)
जनरल अवेयरनेस और करेंट अफेयर्स - 10 सवाल (10 अंक)
कुल 100 सवाल, 100 अंक
परीक्षा को पूरा करने के लिए 90 मिनट दिए जाएंगे.
1/3rd निगेटिव मार्किंग होगी.

Advertisement

Paper B Pattern
पेपर में 75 सवाल होंगे.
परीक्षा के लिए 60 मिनट दिए जाएंगे.
1/3rd निगेटिव मार्किंग होगी.

एएलपी, टेक्नीशियन सेकंड स्टेज सीबीटी सिलेबस (RRB ALP Stage 2 Syllabus)

Paper A Syllabus
पेपर ए में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, बेसिक साइंस और इंजीनियरिंग और जनरल अवेयरनेस और करेंट अफेयर्स से सवाल पूछे जाएंगे.

Advertisement

Paper B Syllabus
उम्मीदवार पेपर बी का ट्रेड वाइज सिलेबस अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

अन्य खबरें
NTA NET Result 2018: नेट परीक्षा की कट-ऑफ इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
RRB Group D Answer Key: आंसर-की 11 जनवरी को होगी जारी, इन स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड


 

Advertisement

 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: युद्ध की घोषणा कौन और कब करता है? जानिए डिफेंस एक्सपर्ट ने क्या बताया
Topics mentioned in this article