RRB ALP Cut Off 2025: सीबीटी 1 के लिए आरआरबी एएलपी कट-ऑफ जारी, CBT 2 परीक्षा 19 और 20 मार्च को

RRB ALP CBT-1 Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने सीबीटी 1 के लिए आरआरबी एएलपी कट-ऑफ 2025 जारी कर दिया है. कट-ऑफ को पूरा करने वाले उम्मीदवार सीबीटी 2 में परीक्षा में भाग ले सकेंगे. सीबीटी 2 परीक्षा मार्च में होगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RRB ALP Cut Off 2025: सीबीटी 1 के लिए आरआरबी एएलपी कट-ऑफ जारी
नई दिल्ली:

RRB ALP Cut Off 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट (RRB ALP) सीबीटी 1 (CBT 1) परीक्षा के परिणाम के साथ-साथ कट-ऑफ (Cut-off) अंक भी घोषित कर दिए हैं. सभी क्षेत्रों में जनरल, ओबीसी, एससी और एसटी सहित विभिन्न श्रेणियों के लिए कट-ऑफ अंक अलग-अलग जारी किए गए हैं. उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की आधिकारिक वेबसाइट से कट-ऑफ अंक की जांच कर सकते हैं. कट-ऑफ अंकों के आधार पर उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार अब चयन प्रक्रिया के अगले चरण में भाग लेंगे. 

India Post GDS Recruitment 2025: डाक विभाग ने निकाली बंपर भर्ती, ग्रामीण डाक सेवक के 21,413 पद, योग्यता देखें

आरआरबी एएलपी सीबीटी 1 परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता अंक कैटेगरी के आधार पर अलग-अलग होते हैं. यूआर और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 40 प्रतिशत है, वहीं ओबीसी (एनसीएल) के लिए 30 प्रतिशत, एससी के लिए 30 प्रतिशत और एसटी के लिए 25 प्रतिशत है. 

आरआरबी एएलपी सीबीटी 1 परीक्षा का आयोजन 25 से 29 नवंबर 2024 तक किया गया था. इसके नतीजे और कट-ऑफ अंक 26 फरवरी 2025 को घोषित किए गए थे. ये कट-ऑफ अंक इस मायने में महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इससे चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी सीबीटी 2 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. 

असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्ती, इस राज्य के आयोग ने 2424 पदों के लिए फिर खोला पोर्टल

आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 परीक्षा  19 और 20 मार्च 2025 को होगी. सीबीटी 2 के लिए अंतिम चयन कट-ऑफ अंकों के आधार पर किया जाता है, जिसमें प्रत्येक आरआरबी क्षेत्र में उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के 15 गुना के अनुपात में उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.

SSC CGL 2024 परीक्षा को लेकर एक बड़ी घोषणा, आयोग ने 18174 रिक्तियां बढ़ाई, लेटेस्ट अपडेट

सीबीटी 1 परीक्षा एक स्क्रीनिंग टेस्ट है, और इसके अंकों को फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन सीबीटी 2 परीक्षा के जरिए होगा. फाइनल मेरिट लिस्ट सीबीटी 2 परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन और बाद के चरणों पर निर्भर करेगी. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Subrata Roy को Tihar Jail में मिल रही ऐसी सुविधाएं, Former Superintendent ने क्या बताया? |NDTV India