RPSC Programmer Exam 2024 Registration: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रोग्रामर परीक्षा 2024 (Programmer Exam 2024) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 4 जुलाई तक भरे जाएंगे. आरपीएससी प्रोग्रामर परीक्षा के 27 अक्टूबर को होने की उम्मीद है.
आरपीएससी प्रोग्रामर परीक्षा 2024 के जरिए राज्य में कुल 352 रिक्तियों को भरना है. बता दें कि इससे पहले आयोग ने सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के लिए प्रोग्रामर के कुल 216 पदों पर विज्ञापन निकाला था, लेकिन बाद में आयोग ने पदों की संख्या में 136 की वृद्धि की.
आवेदन में सुधार के लिए देना होगा शुल्क
ऑनलाइन आवेदन करने वाला कोई भी अभ्यर्थी यदि अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में कोई परिवर्तन करना चाहता है तो वह आवेदन अवधि के दौरान तथा आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि के 10 दिन के भीतर 500 रुपए ऑनलाइन जमा कराकर ऐसा कर सकता है. आयोग के नोटिस के मुताबिक प्रथम घोषित परीक्षा तिथि से 60 दिन पूर्व 7 दिन के लिए ऑनलाइन संपादन का विकल्प खुला रहेगा, जिसके तहत उम्मीदवार अपने फोटो, नाम व पिता का नाम अपलोड कर सकेंगे.
UPSC Prelims Cut Off 2024: इस साल यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 का पेपर रहा कठिन, ऐसे में कट-ऑफ जाएगा High
आरपीएससी प्रोग्रामर परीक्षा पैटर्न
आरपीएससी प्रोग्रामर परीक्षा का आयोजन संभवत: अक्तूबर में किया जाएगा. प्रोग्रामर परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं- पेपर-I और पेपर-II. इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होते हैं, जिसमें पेपर-I में 100 और पेपर-II में 100 प्रश्न. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा है. वहीं गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंकों की कटौती की जाएगी. दोनों पेपर की अवधि 2 घंटे है.