RPSC JLO Recruitment 2023: लॉ ग्रेजुएट के लिए राजस्थान में निकली है बंपर भर्ती, 140 पद के लिए जानें कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

RPSC JLO Recruitment 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जूनियर लीगल ऑफिसर के 140 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया इसी महीने शुरू किए जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
RPSC JLO Recruitment 2023: लॉ ग्रेजुएट के लिए राजस्थान में निकली है बंपर भर्ती
नई दिल्ली:

RPSC JLO Recruitment 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग ने जूनियर लीगल ऑफिसर (JLO 2023) के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. जेपीएससी ने एलएलबी ग्रेजुएट से इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है. आवेदन फॉर्म 10 जुलाई से भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 9 अगस्त है. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 140 रिक्तियों को भरना है.

RPSC JLO Recruitment 2023: नोटिफिकेशन 

RPSC JLO Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रियाः 10 जुलाई से शुरू होगी

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 9 अगस्त 2023 तक 

आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथिः 9 अगस्त 2023 तक

AIIMS Recruitment 2023: एम्स भुवनेश्वर ने निकाली बंपर भर्ती, ग्रुप बी और सी पदों पर 700 से ज्यादा पद, डिटेल देखें

RPSC Recruitment 2023: आयु सीमा

1 जनवरी 2024 को उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट दी गई है. 

Advertisement

RPSC Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान व विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का कामकाजी ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान हो.

Advertisement

Sarkari Naukri 2023: इस सरकारी बैंक ने निकाली मैनेजर पदों पर भर्ती, बैचलर डिग्री वाले के लिए सुनहरा मौका

RPSC Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग/बीसी (क्रीमी लेयर)/ईबीसी (क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि बीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी और अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article