RPSC JLO Recruitment 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग ने जूनियर लीगल ऑफिसर (JLO 2023) के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. जेपीएससी ने एलएलबी ग्रेजुएट से इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है. आवेदन फॉर्म 10 जुलाई से भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 9 अगस्त है. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 140 रिक्तियों को भरना है.
RPSC JLO Recruitment 2023: नोटिफिकेशन
RPSC JLO Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रियाः 10 जुलाई से शुरू होगी
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 9 अगस्त 2023 तक
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथिः 9 अगस्त 2023 तक
RPSC Recruitment 2023: आयु सीमा
1 जनवरी 2024 को उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट दी गई है.
RPSC Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान व विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का कामकाजी ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान हो.
RPSC Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग/बीसी (क्रीमी लेयर)/ईबीसी (क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि बीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी और अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में करना होगा.