RPSC Recruitment 2024: आरपीएससी ने निकाली भर्ती, प्रोग्रामर के 216 पदों पर मौका, जरूरी योग्यता देखें

RPSC Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती निकाली है. बीई या बीटेक या एमएससी डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
RPSC ने निकाली भर्ती, प्रोग्रामर के 216 पद
नई दिल्ली:

RPSC Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए आयोग ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आरपीएससी ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 मार्च, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 216 रिक्तियों को भरना है.

UPPSC PCS Exam 2024: यूपी पीएससी परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, जल्दी करें आवेदन 

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीई या बीटेक या एमएससी डिग्री होनी चाहिए. 1 जनवरी, 2025 को उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट है. 

Railway Bharti 2024: 10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सदर्न रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 2860 पदों के लिए आवेदन शुरू

राजस्थान लोक सेवा की इस नौकरी के लिए सामान्य/अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा.

UPPSC Exam Calendar 2024: यूपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 जारी, रीव्यू ऑफिसर की परीक्षा 11 फरवरी को, पूरी डिटेल यहां

प्रोग्रामर पदों 2024 के लिए कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” टैब पर क्लिक करें.

  • रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.

  • फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron
Topics mentioned in this article