RPSC FSO Recruitment 2022: फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

RPSC FSO Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी (FSO) के पद पर भर्ती के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
RPSC FSO Recruitment 2022: आरपीएससी भर्ती अभियान का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) के लिए कुल 200 रिक्तियों को भरने का रखा गया है.

RPSC FSO Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी (FSO) भर्ती के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती (RPSC Food Safety Officer Recruitment 2022) प्रक्रिया में भाग लेने के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर निर्धारित की गई है और लास्ट डेट के बाद किसी भी उम्मीदवार के आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

आईबीपीएस ने 710 रिक्तियों पर भर्ती के लिए शुरू किया आवेदन प्रक्रिया, करें अप्लाई

RPSC FSO Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल 

आरपीएससी भर्ती अभियान का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) के लिए कुल 200 रिक्तियों को भरने का रखा गया है. आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों को विस्तृत अधिसूचना ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. 

RPSC FSO Recruitment 2022: कौन कर सकेगा आवेदन 

आयु सीमा: आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2023 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

योग्यता: खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी प्रौद्योगिकी या जैव प्रौद्योगिकी या तेल प्रौद्योगिकी या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा विज्ञान या जैव-रसायन विज्ञान या सूक्ष्म जीव विज्ञान या रसायन विज्ञान में परास्नातक डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से चिकित्सा में डिग्री होना अनिवार्य है.

देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का वर्किंग नॉलेज और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान भी होना चाहिए.

RPSC FSO Recruitment 2022: आरपीएससी एफएसओ भर्ती अधिसूचना

आवेदन शुल्क - अनारक्षित / बीसी / ईबीसी (क्रीमी लेयर) श्रेणी के उम्मीदवारों को 350 रुपये का शुल्क देना होगा. ईडब्ल्यूएस / बीसी / ईबीसी (नॉनक्रीमी लेयर) के आवेदकों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 150 रुपये निर्धारित है.

RPSC FSO Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन 

  • आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर, 'खाद्य सुरक्षा अधिकारी 2022 (आरपीएससी)' के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • एसएसओ पोर्टल पर रजिस्टर करें और पद के लिए आवेदन करें
  • दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और आवेदन जमा करें
  • फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.

दिल्‍ली में प्रदूषण का स्‍तर बढ़ा, आम हुई आंखों में जलन और खराश की शिकायतें  

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी