RPSC EO RO 2022 रिजल्ट घोषित, विभिन्न श्रेणी के लिए Cut Off जारी, रिजल्ट और कटऑफ मार्क्स Direct link से करें चेक

RPSC EO RO Result 2022 : राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन ने आरपीएससी ईओ आरओ भर्ती परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. लिखित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट में लेना होगा भाग. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
RPSC EO RO 2021 रिजल्ट जारी
नई दिल्ली:

RPSC EO RO 2022 Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान ईओ आरओ भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार आरपीएससी ईओ आरओ परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आरपीएससी की वेबसाइट  rpsc.rajasthan.gov.in से अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. लिखित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी स्किल टेस्ट में भाग लेना होगा. आयोग ने रिजल्ट के साथ विभिन्न कैटेगरी के कटऑफ मार्क्स को भी जारी किया है. आरपीएससी रेवेन्यू ऑफिसर (RO) और एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (EO) लिखित परीक्षा का आयोजन इस साल 14 मई को किया गया था. यह परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी. आरपीएसी भर्ती प्रक्रिया का लक्ष्य रेवेन्यू ऑफिसर (ग्रेड 2) और एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (ग्रेड 4) के कुल 118 पदों को भरना है.  RPSC EO RO Result 2021 Direct link

Indian Railway Job: भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वीं, 12वीं पास करें आवेदन, सैलरी मिलेगी शानदार

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी ईओ आरओ लिखित परीक्षा (RPSC EO RO Written Exam 2023) का कटऑफ भी जारी किया है. इस साल अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 80-85, वहीं ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों का 76-82, ईडब्ल्यूएस का 65-72, एससी श्रेणी के उम्मीदवारों का 75-80 और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों का कटऑफ 70-75 रहा है. 

KVS PRT इंटरव्यू कल से शुरू, इस डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, इसके बिना गएं तो इंटरव्यू से हो जाएंगे बाहर

Advertisement

आरपीएससी ईओ आरओ रिजल्ट 2021 कैसे चेक करें | How to check Rajasthan EO RO Results 2023?

  • सबसे पहले आरपीएससी की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर Result Preamble and Cut Off Marks for Rajasthan EO RO Exam- 2023 लिंक पर क्लिक करें. 

  • आरपीएससी ईओ आरओ रिजल्ट 2021 का पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब लिस्ट से अपना रोल नंबर चेक कर लें. 

  • इसके बाद रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकाल लें. 

भारतीय डाक विभाग में बंपर भर्ती, 1899 पद, 10वीं से बैचलर वाले करें अप्लाई, बिना परीक्षा होगा चयन

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article