RPF Constable Answer Sheet: आंसर शीट constable.rpfonlinereg.org पर जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

RPF Constable Answer Sheet ऑफिशियल वेबसाइट constable.rpfonlinereg.org पर जारी की गई है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही आंसर शीट चेक कर सकते हैं. RPF ने कॉन्सटेबल और एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 6 फरवरी को जारी किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
RPF Answer Sheet: आंसर शीट वेबसाइट Constable.rpfonlinereg.org पर जारी की गई है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कॉन्सटेबल परीक्षा की आंसर शीट जारी.
आंसर शीट constable.rpfonlinereg.org पर जारी की गई है.
रिजल्ट 6 फरवरी को जारी किया गया था.
नई दिल्ली:

RPF Constable Answer Sheet जारी कर दी गई है. कॉन्सटेबस परीक्षा की आंसर शीट (RPF Answer Sheet) रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (Railway Protection Force) ने ऑफिशियल वेबसाइट constable.rpfonlinereg.org पर जारी की है. ग्रुए ए, बी और एफ की आंसर-शीट जारी की गई है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही आंसर शीट चेक कर सकते हैं. RPF ने कॉन्सटेबल और एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 6 फरवरी को जारी किया था. RPF ने वेबसाइट पर एक लिस्ट जारी की थी जिसमें पीईटी, पीएमटी और डिवी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों के नाम थे. बता दें कि कॉन्सटेबल के ग्रुप ई का रिजल्ट जारी किया गया था. जबकि आरपीएफ एसआई (RPF SI) ग्रुप ई और ग्रुप एफ का रिजल्ट (RPF SI Result) जारी हुआ था. ग्रुप ई और एफ की लिखित परीक्षा 19 दिसंबर 2018 को आयोजित हुई थी.

RPF Constable Answer Sheet ऐसे करें चेक
 

-उम्मीदवार आरपीएफ कॉन्सटेबल आंसर शीट चेक कर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
RPF Constable Answer Sheet (Group A)
RPF Constable Answer Sheet (Group B)
RPF Constable Answer Sheet (Group F)

- अब अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा की तिथि और बैच डालकर सबमिट करें.
- आंसर शीट अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
-आप आंसर शीट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.

अन्य खबरें
RPF SI Constable Result: कॉन्सटेबल और SI का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
RRB Group D Result मोबाइल पर यूं कर पाएंगे चेक, ये हैं वेबसाइट्स के डायरेक्ट लिंक

 

Featured Video Of The Day
India Pakistan BREAKING: Chandigarh में बज रहे सायरन, प्रशासन ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की
Topics mentioned in this article