RIMS Ranchi Recruitment 2022: रिम्स में निकली है नौकरी, सीनियर रेजिडेंट के 62 पदों पर इंटरव्यू देना का मौका

RIMS Ranchi Recruitment 2022: राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS), रांची ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. पदों की संख्या 62 है और ये भर्तियां तीन साल के अनुबंध पर की जाएंगी.

Advertisement
Read Time: 10 mins
रिम्स में 62 पदों के लिए इंटरव्यू
नई दिल्ली:

RIMS Ranchi Recruitment 2022: राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS), रांची ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. पदों की संख्या 62 है और ये भर्तियां तीन साल के अनुबंध पर की जाएंगी. भर्तियां संस्थान के विभिन्न विभाग में की जाएंगी. इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए रिम्स वॉक-इन -इंटरव्यू का आयोजन करेगा. इंटरव्यू में वे भी उम्मीदवार भाग ले जिनकी उम्र 40 साल है. अधिक उम्र वाले उम्मीदवार इसके लिए योग्य नहीं माने जाएंगे. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्राप्त है. जहां तक सैलरी का सवाल है तो चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-11 के साथ बेसिक पे 67,700 के साथ एनपीए भी मिलेगा. 

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री हो. पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल क्वालिफिकेशन के बाद संबंधित मेडिकल विषय में एमडी या एमएस या डीएनबी या डीएम या एमसीएच डिग्री प्राप्त हो. 

आवेदन का तरीका (How To Apply)
निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म तैयार करें. फिर उसमें अपना नाम, पिता का नाम, स्थायी पता, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव सहित अन्य जनाकारियों को दर्ज करें. इसके बाद साक्षात्कार वाले दिन पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन फॉर्म को अपने सभी दस्तावेजों की ओरिजनल और सेल्फ अटेस्टे फोटोकॉपी के साथ उपस्थित हो.

Advertisement

वॉक-इन-इंटरव्यू (Walk-in Interview)

11 अप्रैल 2022, 12 अप्रैल 2022 और 13 अप्रैल 2022 को किया जाएगा.  

वॉक-इन-इंटरव्यू का स्थान (Walk-in Interview Place)
ऑफिस ऑफ द डायरेक्टर, रिम्स, रांची

रिपोर्टिंग टाइमः सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक


 

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly Election: Amarnath यात्रा के बाद कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं