How to Make a Good CV for Job: सीवी बनाते समय आपके लिए कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है, इसका कारण यह है कि आप अपने रिज्यूमे को खुद के लिए नहीं बल्कि उनके लिए बना रहे हैं जो इसे देख कर आपका चुनाव करेंगे और आपको अच्छी पोजीशन के साथ-साथ अच्छा पैकेज भी ऑफर करेंगे. इसलिए यह जरुरी है कि रिज्यूमे बनाते समय प्रत्येक शब्द और प्वॉइंट को बहुत सोच समझ कर लिखा जाए. यहां आज हम आपको बताएंगे कि एक प्रभावशाली सीवी कैसे बनाई जाती है, इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और बताए गए बिंदुओं को अपने सीवी में जोड़ कर उसे बेहतर बनाएं.
WEBL Recruitment 2022: डेटा एंट्री ऑपेरटर के लिए भर्ती शुरू, ऑनलाइन मोड में ऐसे करें अप्लाई
रिज्यूमे में क्या शामिल करना चाहिए और क्या नहीं?
- सबसे पहले तो आपको इस बात को ध्यान में रखना है कि आपका रिज्यूमे छोटा/संक्षेप में हो.
- बहुत पुराने डेटा को अपने रिज्यूमे में शामिल न करें, यह जरुरी नहीं अपने सारे अनुभव का सीवी में किया जाए.
- रिज्यूमे में अपने बेहतर परिणामों का उल्लेख जरूर करें, जैसे- पिछले जॉब में आपका प्रदर्शन, कंपनी के बढ़त में आपकी भागीदारी, इत्यादि.
- जिस पोजीशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसमें आप कैसे फिट बैठते हैं उस स्किल को हाईलाइट करें
- बेकार और उस रोल से संबंध न रखने वाले इनफार्मेशन को रिज्यूमे में न रखें.
- अपने शौक (hobbies) को रिज्यूमे में न जोड़ें
NPCIL Recruitment 2022: आईटीआई पास हैं तो अभी करें अप्लाई, इस दिन के बाद नहीं कर पाएंगे आवेदन
How to Make CV for Job: रिज्यूमे का डिज़ाइन कैसा होना चाहिए
- सीवी बनाते समय आप कोशिश करें की आपने जो भी फॉन्ट इस्तेमाल किया है उसे अच्छे से पढ़ा जा सके. आप Cambria, Calibri, Helvetica and Bookman Old Style फॉन्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, इन्हे अच्छे से पढ़ा जाता है. फॉन्ट का साइज आप 10 या 11 रख सकते हैं.
- रिज्यूमे में टेक्स्ट को रंग-बिरंगा न रखें, इसे ग्रे या ब्लैक रख सकते हैं. बैकग्राउंड को सफ़ेद रखें तो अधिक बेहतर होगा.
How to Make a CV for Job: फॉर्मेट कैसा रखें
- सबसे पहले आपको संपर्क की जानकारी देनी है जिसमे मोबाइल नंबर, ईमेल शामिल है, उसके बाद इसमें क्वालिफिकेशन, सर्टिफिकेशन, कांफ्रेंस और अन्य जानकारी जोड़ सकते हैं.