RRB NTPC: नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) में पे लेवल के के हिसाब से दूसरे स्टेज यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट-2 (CBT 2) के लिए 20 गुना यूनिक छात्रों का चयन किया जाएगा. इस टेस्ट में जिन उम्मीदवारों का चयन हो गया है वो चयनित ही रहेंगे.
हर लेवल के हिसाब से परीक्षार्थियों की अतिरिक्त सूची जारी की जाएगी. हर पे लेवल के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के हिसाब से दूसरे चरण का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन होगा. लेवल-1 (Level 1) के लिए सिर्फ एक एग्जाम होगा, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा नहीं ली जाएगी.
नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के सभी लेवल का रिवाइज्ड (Revised) रिजल्ट अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा. वहीं लेवल -6 (Level 6) का सेकंड स्टेज का रिजल्ट मई 2022 में आएगा. बता दें कि लेवल-1 (Level 1) वालों की परीक्षा जुलाई से होगी.
रेलवे की भर्ती परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर छात्रों के हिंसक प्रदर्शनों के बाद पिछले महीने रेल मंत्रालय ने एक कमेटी का गठन किया गया था. यह कमेटी आपत्तियों की जांच कर 4 मार्च तक रिपोर्ट सौंपेने वाली थी.