RBI Grade B Phase 1 Exam: 8 सितंबर को होने वाली आरबीआई ग्रेड बी फेज 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 200 अंक के लिए 2 घंटे परीक्षा

RBI Grade B Recruitment 2024: आरबीआई द्वारा ग्रेड बी फेज 1 परीक्षा 8 सितंबर को आयोजित की जाएगी. यह प्रारंभिक परीक्षा राउंड है. इस परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे.

Advertisement
Read Time: 2 mins
R
नई दिल्ली:

RBI Grade B Phase 1 Admit Card 2024: आरबीआई ग्रेड बी भर्ती 2024 परीक्षा का आयोजन रविवार, 8 सितंबर को किया जाना है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सर्विस बोर्ड ने आरबीआई ग्रेड बी एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आरबीआई ग्रेड बी फेज 1 एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. एडमिट कार्ड आरबीआई की साइट पर 29 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक उपलब्ध रहेगा. 

BPSC 69वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित, 1005 उम्मीदवार क्वालीफाई, पुलिस उपाधीक्षक में केवल एक पास

आरबीआई ग्रेड बी फेज 1 परीक्षा

आरबीआई द्वारा ग्रेड बी फेज 1 परीक्षा 8 सितंबर को आयोजित की जाएगी. यह प्रारंभिक परीक्षा राउंड है. इस परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. प्रश्न जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी से प्रश्न होंगे. परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी. प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय मिलेगा. 

BPSC 70th Notification: बीपीएससी 70वीं भर्ती का नोटिफिकेशन सितंबर में होगा जारी, अक्टूबर तक भरे जाएंगे फॉर्म

चयन प्रक्रिया के तीन फेज

आरबीआई ग्रेड बी चयन प्रक्रिया के तीन फेज हैं- फेज 1 यानी प्रारंभिक परीक्षा, फेज 2 परीक्षा मुख्य परीक्षा और फेज 3 परीक्षा इंटरव्यू राउंड है. उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में पास होना जरूरी है. हालांकि मेरिट लिस्ट फेज 2 परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को पोस्टिंग से पहले ट्रेनिंग दी जाएगी. 

Advertisement

मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की जाएगी नौकरी, नियुक्ति निरस्त करने का निर्देश जारी

Featured Video Of The Day
Modi Cabinet ने One Nation, One Election पर लगाई मुहर, कितना व्यावहारिक फैसला?