RBI Assistant Recruitment 2022: ग्रेजुएट युवा रिजर्व बैंक के 950 पदों के लिए आवेदन करें, अंतिम तिथि की जानकारी यहां से 

RBI Assistant Recruitment 2022: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने असिस्टेंट के कुल 950 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. किसी भी विषय से ग्रेजुएट कर चुके युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आरबीआई में 950 पद पर भर्ती
नई दिल्ली:

RBI Assistant Recruitment 2022: बैंकिंग सेक्टर में करिअर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए आरबीआई बंपर वैकेंसी का ऑफर लेकर आया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने असिस्टेंट के कुल 950 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आवेदन की अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदन कर दें. सरकारी नौकरी की चाह करने वाले युवाओं के लिए इससे बढ़िया मौका नहीं हो सकता है. इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता जांचकर झट से आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in.के इन पदों के लिए आवेदन कर दें. आवेदन 8 मार्च 2022 तक किया जा सकता है.

पद का नामः असिस्टेंट

पद की संख्याः 950

योग्यता (Educational Qualification)

किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बैचलर डिग्री के साथ ही युवाओं के पास कंप्यूटर पर वर्ड की जानकारी का होना जरूरी है. इन पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 20 साल से ज्यादा और 28 साल से कम हो. उम्मीदवार का जन्म 2 फरवरी 1994 से पहले का जन्म होना चाहिए.

1 फरवरी 2002 के बाद जन्म लेने वाले उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के योग्य नहीं माने जाएंगे. बता दें कि अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी.

Advertisement

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

आरबीआई असिस्टेंट पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा दो भाग में होगी. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 और 27 मार्च 2022 को किया जाएगा. वहीं मुख्य परीक्षा मई महीने में होगी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.  

Advertisement

आवेदन शुल्क (Application Fee)
आरबीआई के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और एक्स सर्विस मैन उम्मीदवारों को इन पदों के लिए आवेदन करते समय मात्र 50 रुपये का शुल्क देना होगा. सभी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा.

Advertisement

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन से अपनी योग्यता जांच लें. इसके बाद आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in. के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर लें. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 फरवरी 2022 से शुरू हो चुकी है, जो 8 मार्च 2022 को खत्म हो रही है.

Advertisement

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 8 मार्च 2022 तक

ऑनलाइन परीक्षा की तिथिः 26 और 27 मार्च 2022

मुख्य परीक्षा की संभावित तिथिः मई 2022   

Featured Video Of The Day
AAP से इस्तीफा के बाद BJP में शामिल हुए Kailash Gehlot | BREAKING NEWS