Rajya Sabha Secretariat Recruitment 2022: राज्यसभा सचिवालय ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां डेपुटेशन या फॉरेन सर्विस के लिए पर्सनल असिस्टेंट, ऑफिस वर्क असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए की जानी है. इन पदों के लिए राज्यसभा सचिवालय ने योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए राज्यसभा की आधिकारिक वेबसाइट rajyasabha.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि (19 मार्च 2022) से 45 दिनों के भीतर-भीतर इन पदों के लिए उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा.
रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)
विधायी/समिति/कार्यकारी/प्रोटोकॉल अधिकारी: 12 पद
सहायक विधायी/समिति/कार्यकारी/प्रोटोकॉल अधिकारी: 26 पद
सचिवालय सहायक: 27 पद
सहायक अनुसंधान/संदर्भ अधिकारी: 3 पद
अनुवादक: 15 पद
पर्सनल असिस्टेंट: 15 पद
ऑफिस वर्क असिस्टेंट: 12 पद
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता है. योग्यता की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन पढ़ें.
आयु सीमा (Age Limit)
इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की उम्र 56 से कम होनी चाहिए.
कहां आवेदन करें (How To Apply)
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajyasabha.nic.in पर जाएं और नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. नोटिफिकेशन के साथ ही आवेदन फॉर्म दिया गया है. आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें और उसे पूर्ण रूप से भरने के बाद तय पते पर भेजें. उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन पत्र को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ निदेशक (कार्मिक), कमरा संख्या 240, दूसरी मंजिल, राज्य सभा सचिवालय, भारत की संसद, संसद भवन एनेक्सी, नई दिल्ली- 110001 को भेजना होगा.
अंतिम तिथि
विज्ञापन के रोजगार समाचार में प्रकाशन के 45 दिनों के भीतर-भीतर आवेदन करें.