RSMSSB VDO Answer Key 2021: राजस्थान वीडीओ भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक

RSMSSB VDO Answer Key 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board) ने ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2021 (Village Development Officer exam 2021) की आंसर-की जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अब बोर्ड ने इस परीक्षा के आंसर-की जारी किए हैं.
नई दिल्ली:

RSMSSB VDO Answer Key 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board) ने ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2021 (Village Development Officer exam 2021) की आंसर-की जारी कर दी है. उम्मीदवार rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की के साथ ही उम्मीदवार मास्टर प्रश्न पत्र भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राज्य में ग्रामीण विकास अधिकारी के कुल 3896 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इन पदों पर भर्ती के लिए बोर्ड ने योग्य उम्मीदवार से 11 अक्टूबर 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए थे. इन पदों के लिए एडमिड कार्ड 19 दिसंबर 2021 को जारी किए गए थे.
आरएसएमएसएसबी वीडीओ प्रारंभिक परीक्षा (RSMSSB VDO Preliminary exam) का आयोजन 27 और 28 दिसंबर को किया गया था. अब बोर्ड ने इस परीक्षा के आंसर-की जारी किए हैं. चारों शिफ्ट के सेट यानी 106 –ए, 106-बी, 106-सी औ 106-डी और आंसर-की जारी की गई है. किसी भी उम्मीदवार को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह इस पर 2 फरवरी 2022 (रात 1 बजे से) से 4 फरवरी 2022 (रात 11.59 बजे तक) ऑब्जेक्शन ऑलाइन आपत्ति बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करा सकते हैं. बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया है. इसके लिए उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से देय शुल्क ई-मित्र पेमेंट गेट वे या ई-मित्र कियोस्क पर जितने प्रश्नों पर आपत्ति करनी है, उसके अनुसार प्रति प्रश्न 100 रुपये का भुगतान करें. बोर्ड ने कहा है कि आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएंगी.  

 ऐसे चेक करें आंसर-की
1. सबसे पहले उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं
2. होमपेज पर न्यूज नोटिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. अगले वेबपेज पर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

इस लिंक पर जाकर डाउनलोड करें आंसर-की 

आरएसएमएसएसबी (RSMSSB) ग्रामीण विकास अधिकारी के कुल 3896 पदों पर भर्ती करेगा. बोर्ड योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर करेगा. ग्रामीण विकास अधिकारी के प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार फरवरी 2022 में होने वाली मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे.

Featured Video Of The Day
IND vs AUS BREAKING: Australia ने शुरु की बल्लेबाजी, पहली पारी में भारत ने बनाए 185 रन, All Out