Rajasthan RAS Interview: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से RAS इंटरव्यू की डेट सामने आ चुकी है. जिन्होंने राजस्थान पीसीएस मेन्स की परीक्षा पास की है, उन्हें इंटरव्यू की तारीखों के बारे में जान लेना चाहिए. इंटरव्यू 21 अप्रैल से शुरू किए जाएंगे. आयोग सचिव के अनुसार, इसे लेकर जल्दी ही डिटेल्स शेड्यूल जारी की जाएगी. इस भर्ती के तहत 972 पदों को भरा जाएगा. राजस्थान आरएएस की मेन्स परीक्षा का रिजल्ट 2 जनवरी को जारी किया गया था.
इतने उम्मीदवार देंगे इंटरव्यू
मेन्स परीक्षा में 2168 उम्मीदवार पास हुए हैं.इन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अभ्यर्थियों को सूचना उपयुक्त माध्यमों से दे दी जाएगी. मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 एवं 21 जुलाई 2024 को किया गया था. 1 अक्टूबर, 2023 को प्री-एग्जाम का आयोजन किया गया था.
इतने लोगों ने किया था रजिस्ट्रेशन
Rajasthan RAS भर्ती परीक्षा में 6 लाख 96 हजार 969 रजिस्ट्रेशन किया था. इस परीक्षा में कुल 4 लाख 57 हजार 927 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. मेन्स परीक्षा के लिए 19355 उम्मीदवार शामिल हुए थे. मेंन्स में 2168 उम्मीदवार सफल हुए हैं. इस भर्ती के लिए पहले 905 पद भरना था लेकिन बाद में आयोग ने पदों की संख्या बढ़ी दी थी. अब 972 पदों पर भर्तियां होंगी. राजस्थान के अलग-अलग विभागों में भर्तियों कि लिए ये परीक्षा ली जाती है.
राजस्थान पीसीएस की भर्ती के लिए हर साल वैकेंसी निकाली जाती है. इस भर्ती के लिए तीन चरणों में परीक्षा ली जाती है. प्री, मेन्स और इंटरव्यू. फिर डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाती है.
ये भी पढ़ें-अब बिना मैथ विषय वाले स्टूडेंट्स भी ले सकते हैं B.com ऑनर्स में एडमिशन, Delhi University ने बदला फैसला