Rajasthan Police SI Bharti 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पुलिस विभाग में वैकेंसी निकाली है. राजस्थान पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर (SI)/ प्लाटून कमांडर के पदों के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आप भी इस सरकारी नौकरी को पाना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं, एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, जिन्हें अप्लाई करना है वे 10 अगस्त से आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 8 सितंबर है.
Rajasthan Police SI Bharti 2025 Notification
राजस्थान सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए योग्यता
एग्जाम की डेट बाद में जारी की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएशन होना चाहिए. एज की बात करें तो कम से कम 20 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए. राज्य सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. राजस्थान पुलिस एसआई के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 168 सेमी होनी चाहिए. वहीं सीना 81 सेमी और 5 सेमी फूलने के बाद 86 सेमी होनी चाहिए.
एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 600 शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर, अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, सहरिया - 400 रुपये
वैकेंसी डिटेल्स
सब इंस्पेक्टर (एपी) - 896
सब इंस्पेक्टर (एपी) सहरिया - 4
सब इंस्पेक्टर (एपी) अनुसूचित क्षेत्र - 25
सब इंस्पेक्टर (आईबी) - 26
प्लाटून कमांडर (आरएसी)- 64
सैलरी इतनी मिलेगी
वेतन - पे मैट्रिक्स लेवल - 11 (ग्रेड पे- 4200 रुपये)
सलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और इंटरव्यू के आधार पर होगा.