Rajasthan Police Constable Result 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट बहुत जल्द, ऐसे करें चेक

Rajasthan Police Constable Result 2022: परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट अपडेट के लिए आधिकारिक बसाइट- police.rajasthan.gov.in चेक करते रहें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Rajasthan Police Constable Result 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट बहुत जल्द आने वाला है.

Rajasthan Police Constable Result 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2022 बहुत ही जल्द जारी होने की उम्मीद है. कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ये रिजल्ट जुलाई के आखिर में घोषित किया जाएगा. हालांकि, ऑफिशियल तौर पर अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट- police.rajasthan.gov.in चेक करते रहें.

5 जुलाई को प्रोविजनल उत्तर कुंजी

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल प्रोविजनल उत्तर कुंजी 5 जुलाई 2022 को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर 7 जुलाई 2022 तक आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी. पुलिस कांस्टेबल परिणाम के साथ, अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी की जाएगी. छात्रों की ओर से उठाई गई वैध आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी तैयार की जाती है. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2022 अंतिम उत्तर कुंजी पर आधारित होगा.

18 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

4388 वैकेंसी के लिए राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2022 आयोजित की गई है. इसके लिए 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा 13 मई से 16 मई 2022 तक राज्य भर के 470 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित (conduct) की गई थी. 14 मई को दूसरी शिफ्ट का एग्जाम किन्हीं कारणों से कैंसिल हो गया था और यह एग्जाम 2 जुलाई 2022 को आयोजित किया गया.

रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check Result

1. ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
3. नए पेज में रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें और सबमिट करें.
4. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5. रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें. 

लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आगे के लेवल लिए क्वालीफाई हो जाएंगे. सभी स्तरों की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को वेकेंसी के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.  
 

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी