Rajasthan Police PET 2023: राजस्थान पुलिस 3578 कांस्टेबल भर्ती, PET/PST शेड्यूल जारी, फिजिकल 27 दिसंबर से शुरू

Rajasthan Police PET 2023: राजस्थान पुलिस ने राज्य पुलिस बल में पुलिस कांस्टेबलों के फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट र फिजिकल इंड्यूरेंस टेस्ट यानी PET/PST शेड्यूल जारी कर दिया है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए 3578 कांस्टेबल की भर्ती होनी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राजस्थान पुलिस 3578 कांस्टेबल भर्ती, PET/PST शेड्यूल
नई दिल्ली:

Rajasthan Police PET 2023: राजस्थान पुलिस ने राज्य पुलिस बल में पुलिस कांस्टेबलों के फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट र फिजिकल इंड्यूरेंस टेस्ट यानी PET/PST शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी अधिसूचना के मुताबिक कॉन्स्टेबल भर्ती का फिजिकल 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक किया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा के जरिए राजस्थान पुलिस महानिदेशक कार्यालय, राज्य पुलिस बल में 3578 कांस्टेबल की भर्ती करेगा. योग्य उम्मीदवार पीएसटी/पीईटी से एक सप्ताह पहले अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in या recruitment2.rajasthan.gov.in.से डाउनलोड कर सकते हैं.

SBI Clerk 2023: एसबीआई क्लर्क की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई, 8,283 पदों पर होनी है वैकेंसी

राजस्थान पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने कांस्टेबल भर्ती के PET/PST शेड्यूल के साथ इस परीक्षा में भाग लेने के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है. उम्मीदवारों की लिस्ट विभाग की वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर मौजूद है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए अप्लाई किया है, वे लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.

UPSC CSE Main Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम, जानें कब होंगे जारी, जानें रिजल्ट की तारीख और टाइम

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में चयन प्रक्रिया के चार चरण हैं. पहला चरण फिजिकल टेस्ट, दूसरा चरण लिखित परीक्षा, तीसरा चरण डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और चौथा चरण मेडिकल परीक्षा का होगा. उम्मीदवारों का प्रत्येक चरण में सफल होना आवश्यक है. 

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पीईटी/ पीएसटी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download Rajasthan Police Constable PET/ PST admit card 2023

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर ‘Get admit card' लिंक पर क्लिक करें.

  • डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.

  • एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Bank of Baroda Bharti 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा में बंपर वैकेंसी, मैनेजर के लिए आवेदन शुरू, उम्र और योग्यता चेक करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?