Rajasthan Conductor Bharti: यहां निकली 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, 456 पदों पर होगी भर्ती

Govt Jobs: अगर आप एक सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पढ़ें डिटेल्स.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Rajasthan Conductor Bharti: राजस्थान के रोडवेज बस में कंडक्टर की भर्ती निकली है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आप एक सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो उम्मीदवार इस भर्ती  के लिए खुद को योग्य समझते हैं वे अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने के लिए 25 अप्रैल 2025 का समय तय किया गया है. रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किए जा रहे हैं, उम्मीदवार recruitment.rajasthan.gov.in पर भर्ती कर लें. इस भर्ती के जरिए 456 पदों को भरा जाएगा. ये भर्ती नॉन टीएसपी और 44 टीएसपी क्षेत्र के लिए हैं. चयनितों को लेवल-5 का पे मैट्रिक्ट मिलेगा. 

Rajasthan Conductor Recruitment: कौन कर सकता है आवेदन 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास होना होगा. आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से होगी. आवेदन करने के पास 10वीं पास होने की योग्यता के अलावा कंडक्टर का  लाइसेंस और बैज होना अनिवार्य है. आयु सीमा की बात करें तो कम से कम 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार, छूट दी जाएगी. 

कैसे होगा सलेक्शन?

राजस्थान रोडवेज कंडक्टर के लिए उम्मीदवारों का सलेक्शन परीक्षा स्किल टेस्ट डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है, एग्जाम का आयोजन 22 नवंबर 2025 को किया जाएगा और रिजल्ट 23 फरवरी 2026 को जारी किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-GBSHSE Goa Board HSSC Result 2025: गोवा 12वीं का रिजल्ट घोषित, स्टूडेंट्स इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: Punjab ने Lucknow को 8 विकेट से हराया | Breaking News | NDTV India