RRB Group D Result 2019: ग्रुप डी के रिजल्ट में क्यों हो रही है देरी? जानिए क्या है वजह

RRB Group D Result Date: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की तारीख अभी तक रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा तय नहीं की गई है. बता दें कि ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट फरवरी में ही किसी दिन जारी किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
RRB Group D Result: ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट किसी भी दिन और समय जारी किया जा सकता है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ग्रुप डी के रिजल्ट की तारीख तय नहीं हुई है.
रिजल्ट जल्द ही जारी होगा.
रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है.
नई दिल्ली:

आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट (RRB Group D Result) किसी भी दिन और समय जारी किया जा सकता है. रिजल्ट (RRB Result) को लेकर आरआरबी ने किसी भी प्रकार का नोटिस अभी तक जारी नहीं किया है. लेकिन आरआरबी के अधिकारी ने NDTV को बताया था कि रिजल्ट (RRB Result 2019) मध्य फरवरी में जारी किया जाएगा. मध्य फरवरी के हिसाब से रिजल्ट (RRB Group D Result 2019) किसी भी दिन और समय जारी किया जा सकता है. आरआरबी के अधिकारी ने बताया कि रिजल्ट जारी करने की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में उम्मीदवार लगातार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट चेक करते रहें.  कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट (RRB D Result) आज जारी कर दिया जाएगा. हालांकि रेलवे के अधिकारी ने इस बात की पुष्टी नहीं की है. ऐसे में उम्मीदवार मीडिया में चल रही फर्जी खबरों से सावधान रहें और हर अपडेट के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट चेक करें. रिजल्ट (Group D Result) आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद आप लॉग इन कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बार रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में भी हो सकता है. बता दें कि 16 फरवरी को रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने एएलपी, टेक्नीशियन की आंसर-की (RRB ALP Answer Key) से संबंधित एक नोटिफिकेशन जारी किया था. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक सीबीटी 2 की आंसर-की (RRB ALP CBT 2 Answer Key) 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे जारी कर दी जाएगी. उम्मीदवार रिजल्ट को लेकर हर अपडेट नीचे चेक कर सकते हैं.

RRB Group D Result: Live Updates
 

06:07 PM: ग्रुप डी के उम्मीदवार रिजल्ट में देरी के चलते सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

04:53 PM: आरआरबी (RRB) वेबसाइट्स पर रिजल्ट से संबंधित एक लिंक एक्टिव होगा, जिस पर क्लिक कर आप अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. (उदाहरण के तौर पर नीचे RRB Chandigarh का स्क्रीनशॉट दिया गया है)

04:33 PM: ग्रुप डी की परीक्षा 1 करोड़ 17 लाख उम्मीदवारोंं ने भाग लिया था. इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी करना बहुत ही मुश्किल काम है और यही कारण है रिजल्ट जारी होने में समय लग रहा है.

Advertisement

03:05 PM: Indian Railway के एक अधिकारी ने NDTV से बातचीत में कहा कि ग्रुप डी का रिजल्ट 17 फरवरी को जारी होने की बात एक अफवाह के अलावा कुछ भी नहीं है.

Advertisement

01:42 PM: ताजा अपडेट के मुताबिक ग्रुप डी का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा.

01:33 PM: ग्रुप डी की पहली स्टेज की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी.

Advertisement

01:12 PM: कुछ मीडिया वेबसाइट्स के मुताबिक रिजल्ट (RRB Group D Result) आज 1 बजे जारी किया जाना था, लेकिन अभी तक रिजल्ट से संबंधित कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

12:39 PM: ग्रुप डी के रिजल्ट को लेकर आरआरबी की किसी भी वेबसाइट पर कोई अपडेट नहीं आया है. ग्रुप डी के रिजल्ट का इंतजार 1 करोड़ 17 लाख उम्मीदवार कर रहे हैं.

12:26 PM:  आरआरबी वेबसाइट्स के डायरेक्ट लिंक (RRB Websites Direct Link)

RRB Ahmedabad

RRB Ajmer

RRB Allahabad

RRB Bangalore

RRB Bhopal

RRB Bhubaneshwar

RRB Bilaspur

RRB Chandigarh

RRB Chennai

RRB Gorakhpur

RRB Guwahati

RRB Jammu

RRB Kolkata

RRB Malda

RRB Mumbai

RRB Muzaffarpur

RRB Patna

RRB Ranchi

RRB Secunderabad

RRB Siliguri

RRB Thiruvananthapuram

12:10 PM: अगर आपको कोई अनुचित माध्यम से नौकरी दिलाने का लालच दे तो आप नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करें. 

RRB Group D Result @ rrbbpl.nic.in, rrbthiruvananthapuram.gov.in, rrbald.gov.in, rrbbnc.gov.in, rrbcdg.gov.in

11:55 AM: आरआरबी की तरह दिखने वाली कई वेबसाइट्स मौजूद हैं, जिनसे उम्मीदवारों को सावधान रहना है. 

11:35 AM: आंसर-की  (RRB ALP Answer Key) 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे जारी की जाएगी. आंसर-की पर उम्मीदवार 19 फरवरी सुबह 10 बजे से आपत्ति दर्ज करा पाएंगे. उम्मीदवार 20 फरवरी रात 11:59 pm तक ही आपत्ति दर्ज कर सकेंगे. 

11:24 AM:

RRB Result: ग्रुप डी का रिजल्ट ऐसे कर पाएंगे चेक

स्टेप 1: अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए (CEN 02/2018 Level 1) रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.

10:52 AM: रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को बता दें कि वे तनाव न लें. हम आपको रिजल्ट पर सबसे सटीक और नया अपडेट देते रहेंगे.

10:50 AM: कुछ वेबसाइट्स ने 16 फरवरी को रिजल्ट जारी होने की बात कही थी, लेकिन 16 फरवरी को रिजल्ट जारी नहीं हुआ था. अब रिपोर्ट्स में 17 फरवरी को रिजल्ट जारी होने की बात कही गई है. NDTV ने RRB के अधिकारी से इस पर बात की. आरआरबी के अधिकारी ने बताया कि अभी तक रिजल्ट की कोई तारीख तय नहीं की गई है. लेकिन रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा.

RRB से जुड़ी अन्य खबरें
RRB ALP Answer key: रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन, 18 फरवरी को जारी होगी आंसर-की
RRB Group D Result जल्द होगा जारी, आरआरबी के अधिकारी ने दी ये जानकारी

 

 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: PM आवास पर महत्वपूर्ण बैठक, CDS और Defence Minister मौजूद | Top Headlines