RRB Group D Mock Test: मॉक टेस्ट से कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा की इस तरह करें प्रैक्टिस

रेलवे ग्रुप डी (RRB Group D) के 63 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से आयोजित करेगा. ग्रुप डी का एडमिट कार्ड कल जारी कर दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Group D Exam: परीक्षा 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक होगी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
परीक्षा 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलेगी.
9 सितंबर को परीक्षा का टाइम टेबल, केंद्र और शिफ्ट डिटेल जारी की गई थी.
एडमिट कार्ड कल जारी कर दिया जाएगा.
नई दिल्ली:

ऐसे करें मॉक टेस्ट से परीक्षा की प्रैक्टिस ​(RRB Group D Mock Test)


स्टेप 1: उम्मीदवार मॉक टेस्ट के लिए अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए Click here for CBT Mock Test के लिंक पर क्लिक करें. अगर लिंक न दिखे तो आप मॉक टेस्ट की प्रक्टिस शुरू करने के लिए यहां क्लिक करें...
स्टेप 3: Mock Test के लिए अब आपको लॉग इन करना होगा.
स्टेप 4: आपकी स्क्रीन पर मॉक टेस्ट आ जाएगा, आप अब प्रैक्टिस कर सकते हैं.

RRB Group D Admit Card ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2: अब होमपेज पर Admit Card के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: मांगी गई जानकारी भरकत लॉग इन करना होगा.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

RRB Websites

RRB Ahmedabad - (www.rrbahmedabad.gov.in)
RRB Ajmer - (www.rrbajmer.gov.in)
RRB Allahabad - (www.rrbald.gov.in)
RRB Bangalore - (www.rrbbnc.gov.in)
RRB Bhubaneshwar - (www.rrbbbs.gov.in)
RRB Bilaspur - (www.rrbbilaspur.gov.in)
RRB Chandigarh - (www.rrbcdg.gov.in)
RRB Chennai - (www.rrbchennai.gov.in)
RRB Gorakhpur - (www.rrbgkp.gov.in)
RRB Guwahati - (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB Jammu - (www.rrbjammu.nic.in)
RRB Kolkata - (www.rrbkolkata.gov.in)
RRB Malda - (www.rrbmalda.gov.in)
RRB Mumbai - (www.rrbmumbai.gov.in)
RRB Muzaffarpur - (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
RRB Patna - (www.rrbpatna.gov.in)
RRB Ranchi - (www.rrbranchi.gov.in)
RRB Secunderabad - (www.rrbsecunderabad.nic.in)
RRB Siliguri - (www.rrbsiliguri.org)
RRB Thiruvananthapuram - (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in)

अन्य खबरें
RRB Admit Card 2018: जारी हुआ ग्रुप डी का एडमिट कार्ड, मोबाइल पर ऐसे करें डाउनलोड
RRB Group D Admit Card 2018: खत्म हुआ इतंजार, ग्रुप डी का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
RRB Group D Admit Card Live Updates: जारी हुआ एडमिट कार्ड, इन 5 स्टेप्स से करें डाउनलोड

Featured Video Of The Day
Lucknow: Rajnath Singh ने Brahmos Plant का किया उद्घाटन, 300 करोड़ है लागत | Defence Project