RRB Group D Recruitment Exam: परीक्षा में GK से आते हैं ऐसे सवाल, ग्रुप डी के उम्मीदवार जरूर डाले एक नजर

रेलवे में ग्रुप डी (RRB Group D) के पदों पर भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से आयोजित होगी. परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी उम्मीदवार अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RRB Group D Exam: परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हो रही है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
परीक्षा 17 सितंबर से आयोजित की जाएगी.
एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा.
परीक्षा पहली बार कम्प्यूटर बेस्ड होगी.
नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी (RRB Group D) के 63 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा जल्द आयोजित करेगा. ग्रुप डी के पदों पर भर्ती परीक्षा (RRB Group D Exam) 17 सितंबर से शुरू होगी. भर्ती परीक्षा (RRB Exam) से जुड़ी हर जानकारी रेलवे ने अपनी वेबसाइट्स पर जारी कर दी है. कम्प्यूटर बेस्ड भर्ती परीक्षा की प्रैक्टिस के लिए मॉक टेस्ट (RRB Group D Mock Test) जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) ग्रुप सी की परीक्षा की तरह ही एग्जाम से 4 दिन पहले जारी होगा. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) 13 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर  पाएंगे.


RRB Group D Sample Questions

1. बुलंद दरवाजा से संबंधित है.

A) शेरशाह
B) बाबर 
C) अकबर
D) जहांगीर

उत्तर: C)

2. आवाज क्या है?

A) ऊर्जा
B) गम
C) चुंबक
D) रे

उत्तर: A)

3. अरावली पहाड़िया कहां स्थित है?

A) मध्य प्रदेश
B) राजस्थान
C) असम
D) झारखंड

Railway Group D Exam: एक्टिवेट हुआ CBT Mock Test का लिंक, इस तरह आसानी से करें परीक्षा की प्रैक्टिस

उत्तर: B)

4. ऐतिहासिक जलियांवाला बाग नरसंहार से मुख्यत: कौन संबंधित है?

A) लार्ड रिप्पन
B) लार्ड  कर्जन
C) जनरल डायर
D) लार्ड डल्हौजी

उत्तर: C) 

5. राज्य विधान सभा का सामान्य कार्यकाल कितना है?

A) 3 वर्ष
B) 6 वर्ष
C) 5 वर्ष
D) 4 वर्ष

उत्तर: C) 

अन्य खबरें

RRB Group D Admit Card: कल जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
RRB Group D Exam Details: उम्मीदवार ऐसे चेक करें अपना एप्लीकेशन स्टेटस और परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी

VIDEO: मध्य प्रदेश में सरकार के रोजगार देने के दावों की हकीकत
 
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Satellite Images से समझिए भारत ने कैसे तबाह किए पाकिस्तान के Airbases