Railway Recruitment 2024: रेलवे में बंपर भर्ती, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सरकारी नौकरी के 1, 113 पद 

Railway Recruitment 2024: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है. रेलवे ने इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Railway Recruitment 2024: रेलवे में बंपर भर्ती, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सरकारी नौकरी के 1, 113 पद 
नई दिल्ली:

Indian Railway Recruitment 2024: रेलवे ने युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकाली है. साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (South East Central Railway) ने ट्रेड अपरेंटिस (Trade Apprentice) के 1000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू है, इच्छुक उम्मीदवार रेलवे भर्ती 2024 के लिए 1 मई 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट  secr.indianrailways.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. रेलवे भर्ती 2024 के लिए केवल वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनकी उम्र 15 साल से 24 साल के बीच हो. 

SECR Recruitment 2024: इस लिंक से करें आवेदन 

UPSC न्यू भर्ती नोटिफिकेशन, असिस्टेंट प्रोफेसर सहति अन्य पद, सैलरी मिलेगी 2 लाख से ऊपर 

Railway Recruitment 2024: पदों की संख्या

रेलवे भर्ती 2024 अभियान के जरिए अपरेंटिस के कुल 1113 पदों को भरा जाएगा. इसमें वेल्डर के 161 पद, टर्नर के 54 पद, फिटर के 2027 पद, इलेक्ट्रिशियन के 212 पद, स्टेनोग्राफर के 23 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामर असिस्टेंट के 10, हेल्थ एंड सेनेटरी इंस्पेक्टर के 25 पद, मशीनिष्ट के 15 पद, मेकेनिकल डिजिल के 81 पद, मेकेनिकल रेफ्रीजरेटर के 21, मेकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के 35 पद शामिल हैं. वेगन रीफेयर, रायपुर में फिटर के 110 पद, वेल्डर के 110, मशीनिष्ट के 15, टर्नर के 14, इलेक्ट्रिशियन के 14, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामर असिस्टेंट के 4 पद, स्टेनोग्राफर के 2 पद शामिल हैं. 

Railway Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 के किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है. 

Advertisement

UPSC NDA, NA 2 का रिजल्ट घोषित, अनमोल ने किया टॉप, Top 10 उम्मीदवारों की लिस्ट 

Railway Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो. इसके अलाव उम्मीदवार के पास इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) से संबंधित ट्रेड में ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त हो. 

Advertisement

Railway Recruitment 2024: अपरेंटिस ट्रेनिंग

चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति अपरेंटिस के रूप में होगी. इसके साथ ही उन्हें एक साल की प्रत्येक ट्रेड की अपरेंटिस ट्रेनिंग की जाएगी. इस दौरान उम्मीदवारों को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. 

Advertisement

BOI Recruitment 2024: बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, पूरी जानकारी यहां

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी आग को बुझाने का काम जारी, कैसे हैं ताजा हालात?