Railway Recruitment: रेलवे का बड़ा ऐलान, अब हर साल निकलेंगी बंपर भर्तियां, युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

Railway jobs: आज भी युवाओं में रेलवे की नौकरी का क्रेज है. आज भी ग्रामीण और एवरेज पढ़े-लिखे रेलवे की भर्ती का इंतजार करते हैं. अगर आप भी रेलवे में भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि रेलवे अब हर साल बंपर भर्तियां निकालेगा. इसकी पुष्टि रेलवे के एक बड़े अधिकारी ने की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Railway Recruitment 2024: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी
नई दिल्ली:

Railway Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. इंडियन रेलवे अब हर साल वैकेंसी (Railway Recruitment 2024) निकालेगी. इंडियन रेलवे हर साल भर्ती निकालने की योजना बना रहा है ताकि रेलवे में खाली पदों को भरा जाए. इसका फायदा युवाओं को होगा. ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर अनिल कुमार खंडेलवाल ने समाचार एजेंसी एएनआई( ANI) को इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ''रेलवे ने हाल ही में 1.5 लाख पदों पर भर्तियां प्रक्रिया पूरी की है. अब रेलवे एक नई प्रक्रिया शुरू की है. रेलवे की योजना अब हर साल नियमित रूप से रिक्तियां लाने की है क्योंकि रेलवे का बुनियादी ढांचा और संचालन बढ़ रहा है. कई श्रेणियों में रिक्तियां सालाना भरी जाएंगी. इस दिशा में 5,696 एएलपी (लोको पायलट) की भर्ती शुरू हो चुकी है. इससे आवेदकों को हर साल अवसर मिलेंगे. किसी कारणवश चालू वर्ष में असफल होने पर उम्मीदवार अगले वर्ष फिर से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसलिए अगले अवसर के लिए कोई अंतराल नहीं होगा...5,696 लोको पायलटों की पहली अधिसूचना 20 जनवरी को पहले ही जारी की जा चुकी है.''

Railway Recruitment 2023: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे में लाखों भर्तियां, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

रेलवे ने निकाली लोको पायलट की भर्ती

रेलवे ने आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य असिस्टेंट लोको पायलटों के कुल 5696 पदों को भरना है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर 19 फरवरी की रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं एप्लीकेशन में सुधार 20 से 29 फरवरी, 2024 तक कर सकेंगे. 

Advertisement

UPSC ने 10वीं पास के लिए निकाली नौकरी, भर्ती के लिए वैलिड Driving लाइसेंस जरूरी

रेलवे की बंपर भर्तियां

इससे पहले भी रेलवे कई भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर चुका है. बीते साल रेलवे ने 10वीं, 12वीं, आईटीआई और डिग्री पास युवाओं के लिए भर्तियां निकाली. हाल ही में भारतीय रेलवे में डेढ़ लाख रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आए दिन अलग-अलग जोन के लिए नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करता रहा है. 

Advertisement

UPPSC PCS 2024: यूपी पीसीएस के लिए आवेदन शुरू, 220 पद, 21 से 40 साल वाले करें आवेदन 

Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight