South Central Railway Recruitment 2023: साउथ सेंट्रल रेलवे ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी समय से चल रही है जो दो दिन में समाप्त होने वाली है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने साउथ सेंट्रल रेलवे के इस भर्ती के लिए अप्लाई नहीं किया है और आवेदन की इच्छा रखते हैं, वे जल्द से जल्द आवेदन फॉर्म भर दें. साउथ सेंट्रल रेलवे के जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून है. आवेदन फॉर्म 30 जून को शाम 5 बजे तक भरे जा सकते हैं. रेलवे की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए केवल 2 दिन का समय बाकी है.
Railway Recruitment 2023: Notification
Railway Recruitment 2023:website
इतने पदों पर भर्तियां
साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के कुल 35 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसमें 19 पदों पर सिविल इंजीनियर (वर्क्स), 10 पद पर इलेक्ट्र (ड्राइविंग) और 6 पद पर एस एंड टी (ड्राइविंग) की भर्ती की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 60 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित इंजीनियरिंग विषय में चार वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा हो.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 33 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
साउथ सेंट्रल रेलवे में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पदों की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, ओबीसी, महिला और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये देना होगा.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
रेलवे की इस भर्ती का नोटिफिकेशन साउथ सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in से देखा जा सकता है. वहीं आवेदन फॉर्म भरकर तय पते पर भेजना होगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और व्यक्तित्व/बुद्धि के आधार पर किया जाएगा।