Railway Recruitment 2023: रेलवे की नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने बंपर भर्ती निकाली है. साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट, टेक्निशियन और जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इस भर्ती अभियान के जरिए 1016 पदों पर भर्ती करेगा. इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की इस नौकरी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.secrindianrailways.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. उम्मीदवार रेलवे की इस नौकरी के लिए 21 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं.
Railway Recruitment 2023: नोटिफिकेशन
RRC Recruitment Details: पदों की संख्या
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे कुल 1016 पदों को भरेगा. इसमें असिस्टेंट लोको पायलट के 820 पद, टेक्निशियन के 132 पद और जूनियर इंजीनियर के 64 पद शामिल हैं.
Railway Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट लोको पायलट के लिए मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास होने के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र में आईआईटी सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं टेक्नीशियन पद के लिए 10वीं के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआईटी सर्टिफिकेट प्राप्त हो. जूनियर इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवारों का बेसिक स्ट्रीम में तीन साल का डिप्लोमा होना जरूरी है.
Railway Recruitment 2023: उम्र सीमा
रेलवे की इस नौकरी के लिए 18 साल वाले युवा आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए.
Railway Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
रेलवे उम्मीदवारों का सेलेक्शन टेस्ट के आधार पर करेगी. यह टेस्ट कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगा. टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड से गुजरना होगा.
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे भर्ती 2023 के लिए कैसे करें अप्लाई | How to apply for South East Central Railway Recruitment 2023
सबसे पहले उम्मीदवार साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.secr. Indianrailways.gov.in पर जाएं.
रिक्रूटमेंट/न्यूज/प्रेस विज्ञप्ति पर क्लिक करें.
भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
अब आवेदन पत्र भरें.
सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
आरआरसी एसईसीआर आवेदन पत्र डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट करें.