Southern Railway Recruitment: भारतीय रेलवे में नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) साउदर्न रेलवे (Southern Railway) की तरफ से भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. साउदर्न रेलवे ने स्पोर्ट्स पर्सन से स्पोट्स कोटा के तहत इस भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरसी की आधिकारिक पार्ट्ल rrcmas.in से आवेदन कर सकते हैं. साउदर्न रेलवे की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 27 नवंबर 2023 तक भरे जा सकते हैं. इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्र के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर रखी गई है.
Southern Railway Recruitment: रिक्तियों का विवरण
लेवल 4/5: 5 पद
लेवल 2/3: 16 पद
लेवल 1: 46 पद
Southern Railway Recruitment: आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 1999 से लेकर 1 जनवरी 2006 (दोनों तिथियां शामिल होंगी) के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी.
Southern Railway Recruitment: शैक्षणिक योग्यता
लेवल 1 के मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए या समकक्ष योग्यता हो. इसके साथ में आईटीआईट सर्टिफिकेट प्राप्त हो. लेवल 2 और 3 के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. वहीं लेवल 4 और 5 के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री प्राप्त हो.
Southern Railway Recruitment: सैलरी होगी
लेवल 1: 18,000 रुपये
लेवल 2: 19,900 रुपये
लेवल 3: 21,700 रुपये
लेवल 4: 25,500 रुपये
लेवल 5: 29,200 रुपये
Southern Railway Recruitment: आवेदन शुल्क
रेलवे भर्ती के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क है. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, एक्स सर्विसमैन और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा.
UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने असिस्टेंट डायरेक्ट के 46 पद पर निकाली भर्ती, डिटेल यहां जानें