RRB Group D Admit Card: इस तारीख को जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

ग्रुप डी (RRB Group D) की परीक्षा 17 सितंबर से शुरू होगी. RRB Group D Admit Card परीक्षा से 4 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RRB Group D Exam: परीक्षा 17 सितंबर से शुरू होगी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से आयोजित होगी.
मॉक टेस्ट लिंक 10 सितंबर को एक्टिव होगा.
एडमिट कार्ड 4 दिन पहले जारी किया जाएगा.
नई दिल्ली: रेलवे ग्रुप डी (RRB Group D) की परीक्षा 17 सितंबर से आयोजित करेगा. रेलवे ने ग्रुप डी (Group D) परीक्षा का टाइम टेबल, केंद्र और शिफ्ट डिटेल जारी कर दी है. रेलवे भर्ती बोर्ड 10 सितंबर यानी कल मॉक टेस्ट (RRB Mock Test) का लिंक एक्टिव कर देगा. मॉक टेस्ट की मदद से  सभी उम्मीदवार कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) के लिए प्रैक्टिस कर पाएंगे. ग्रुप डी की परीक्षा (RRB Group D Exam) के लिए एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. यानी 13 सितंबर को एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) जारी होने की उम्मीद है. उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड RRB की वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
 

परीक्षा का टाइम टेबल, केंद्र और शिफ्ट डिटेल (RRB Exam Centre, Shift Details) ऐसे करें चेक 
 

स्टेप 1: परीक्षा का टाइम टेबल, केंद्र और शिफ्ट डिटेल चेक करने के लिए उम्मीदवार अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाएं. नीचे सभी वेबसाइट दी गई हैं.

RRB AhmedabadRRB AjmerRRB AllahabadRRB BangaloreRRB BhubaneshwarRRB BilaspurRRB ChandigarhRRB ChennaiRRB GorakhpurRRB GuwahatiRRB JammuRRB KolkataRRB MaldaRRB MumbaiRRB MuzaffarpurRRB PatnaRRB RanchiRRB SecunderabadRRB SiliguriRRB Thiruvananthapuram

स्टेप 2: वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज पर Click here to know the Exam city and date intimation for candidates (Level-1 posts) of CEN 02/2018 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब आप मांगी गई सभी जानकारी भरकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपकी स्क्रीन पर परीक्षा का टाइम टेबल, केंद्र और शिफ्ट डिटेल आ जाएगी.

VIDEO: मध्य प्रदेश में सरकार के रोजगार देने के दावों की हकीकत

अन्य खबरें

RRB Exam: Group D के लिए पहली बार होगी CBT, जानिए परीक्षा से जुड़ी 5 जरूरी बातें
RRB Group D Exam Time Table: मोबाइल पर ऐसे चेक करें परीक्षा का टाइम टेबल और सेंटर
RRB Group D Recruitment: परीक्षा में आ सकते हैं इस तरह के सवाल, अभी से कर लें तैयारी
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Breaking: Shopian में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर
Topics mentioned in this article