Railtel Corporation Bharti 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. रेलटेल कॉर्पोरेशन ने मैनेजरियल पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 11 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट railtelindia.com से भरे जाएंगे. इस भर्ती अभियान के जरिए 81 पदों को भरा जाएगा.
Railtel Corporation Bharti 2023: महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 21 अक्टूबर 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 11 नवंबर 2023 तक
NDMC ने एग्जिक्यूटिव ट्रेनी पदों पर निकाली भर्ती, GATE 2024 एग्जाम देने वालों को मिलेगी नौकरी
Railtel Corporation Bharti 2023: रिक्तियों का विवरण
असिस्टेंट मैनेजर (टेक्निकल): 26 पद
डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल): 27 पद
डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग): 15 पद
असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस): 6 पद
असिस्टेंट मैनेजर (एचआर): 7 पद
Railtel Corporation Bharti 2023: कौन कर सकता है अप्लाई
पद के अनुसार योग्यताएं और उम्र सीमा अलग-अलग तय की गई हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें.
Railtel Corporation Bharti 2023: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी. परीक्षा का समय 120 मिनट का होगा. जबकि इंटरव्यू कुल 50 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी.
Railtel Corporation Bharti 2023: आवेदन शुल्क
रेलटेल भर्ती के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग द्वारा भुगतान किया गया आवेदन शुल्क उनकी वास्तविक भागीदारी के अधीन वापसी योग्य है.