पंजाब सरकार जल्द करेगी शिक्षा विभाग में 10 हजार से अधिक भर्तियां, इन पदों पर होगी नियुक्ति

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को शिक्षा विभाग में खाली पड़े हजारों पदों को भरने की मंजूरी दी है. एक आधिकारिक विज्ञापन के जरिए ये जानकारी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पंजाब के शिक्षा विभाग में खाली पड़े हजारों पदों पर की जाएगी भर्ती
चंडीगढ़:

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को शिक्षा विभाग में खाली पड़े हजारों पदों को भरने की मंजूरी दी है. एक आधिकारिक विज्ञापन के जरिए ये जानकारी दी गई है. विज्ञापन के अनुसार शिक्षा विभाग के विभिन्न विभागों में खाली पड़े 10,880 पदों पर आने वाले समय में भर्ती की जानी है. इस खबर से उन लोगों को काफी राहत मिली है, जो कि सरकारी नौकरी की तलाश में है. इसके अलावा एक अन्य फैसले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने स्वास्थ्य विभाग में 3,400 पदों पर भर्ती के लिए स्वीकृति दी है. ताकि स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके. यानी आने वाले समय में पंजाब राज्य में कई सारी सरकारी नौकरियां निकलने वाली है.

कई बैठकों के बाद लिया फैसला

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने विभिन्न विभागों के साथ कई सारी मीटिंग की. जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री ने ही की. इन बैठकों के बाद प्राथमिक विद्यालयों में दो हजार शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के पदों को भरने के भी निर्देश दिए गए हैं. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत भर्ती किए गए लगभग 1,000 प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों की लंबे समय से लंबित मांग को भी स्वीकार किया गया है. मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग को वेतन का राज्य हिस्सा जारी करने का निर्देश दिया है. इसके कारण राज्य के खजाने पर लगभग 3.20 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा.

बनाएं जाएंगे मेडिकल कॉलेज

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जल्द ही राज्य में दो मेडिकल कॉलेज शुरू करने की घोषणा भी की है और कहा कि वो शीघ्र ही कपूरथला और होशियारपुर में मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Death: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था 90वां जन्मदिन