Punjab ETT Results 2023: पंजाब एलीमेंट्री टीचर ट्रेनिंग भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

Punjab ETT Results 2023: पंजाब शिक्षा भर्ती बोर्ड ने प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण (ETT) पद पर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Punjab ETT Results 2023: पंजाब एलीमेंट्री टीचर ट्रेनिंग भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी
नई दिल्ली:

Punjab ETT Results 2023: पंजाब शिक्षा भर्ती बोर्ड ने प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण (ईटीटी) पद पर भर्ती के लिए परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने पंजाब की शिक्षक भर्ती की यह परीक्षा दी है, वे अपना स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com से डाउनलोड कर सकते हैं. पंजाब ईटीटी रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी एप्लीकेशन नंबर का इस्तेमाल करना होगा. इस भर्ती परीक्षा के जरिए बोर्ड 5994 रिक्त पदों को भरेगा.  

बता दें कि पंजाब शिक्षा भर्ती बोर्ड द्वारा पंजाब ईटीटी परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में किया गया था. यह परीक्षा 5 मार्च, 2023 को दो पालियों में आयोजित की गई थी. पहले पाली की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से 11.40 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से 3.40 बजे तक हुई थी. इसके बाद बोर्ड द्वारा ईटीटी परीक्षा का आंसर-की जारी किया गया था. पंजाब ईटीटी का फाइनल आंसर-की 8 जुलाई को जारी किया गया था. परिणामों की गणना अंतिम आंसर-की के आधार पर की गई थी.

पंजाब ईटीटी रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें |  How to download the ETT Results 2023

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘Latest Circulars' पर जाएं और ईटीटी परिणामों के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
  • स्कोर कार्ड जांचें और डाउनलोड करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.


 

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध