Punjab and Haryana High Court Driver Recruitment 2022: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने ड्राइवर भर्ती परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. ड्राइवर भर्ती परीक्षा का आयोजन 21 दिसंबर 2022 को किया जाएगा. वहीं एडमिट कार्ड अगले हफ्ते जारी किया जाएगा. पंजाब एवं हाईकोर्ट ड्राइवर परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड 14 दिसंबर 2022 को जारी किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.highcourtchd.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि चंडीगढ़ कोर्ट ने चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) के अधीनस्थ न्यायालयों में ड्राइवरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2022 को शुरू हुई थी. आवेदन फॉर्म 10 नवंबर 2022 तक भरे गए थे. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.highcourtchd.gov.in से भरे गए थे. बता दें कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ड्राइवर भर्ती 2022 के जरिए ड्राइवर के कुल 18 पदों को भरा जाना है. इन पदों पर चयनित 5910 से 20200 रुपये और ग्रेड पे 2400 रुपये मिलेंगे.
चयन प्रक्रिया
पंजाब एव हरियाणा ड्राइवर परीक्षा 2022 में उम्मीदवारों से ड्राइविंग सेंस, ट्रैफिक रूल्स एंड साइन, सिंपल न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में किया जाएगा.
MAT Exam 2022: दिसंबर PBT रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, mat.aima.in से Apply करें
Punjab and Haryana High Court Driver Recruitment 2022: ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
1.सबसे पहले उम्मीदवार पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की वेबसाइट sssc.gov.in पर जाएं.
2.इसके बाद होमेपज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3.लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा.
4.अब यहां लॉग इन क्रेडेंशियल एंटर करें.
5.ऐसा करने के साथ ही एडमिट कार्ड खुल जाएगा.
6.अब इसे डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन के साथ आगे के लिए संभाल कर रख लें.