Sarkari Naukri: पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने निकाली भर्ती, जूनियर इंजीनियर के 500 से ज्यादा पद

Sarkari Naukri: पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आ यानी 9 फरवरी से शुरू कर दी है. इस भर्ती के अभियान के जरिए कुल 544 पदों पर भर्ती की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sarkari Naukri: पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri: पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आ यानी 9 फरवरी से शुरू कर दी है. अगर आप भी पीएसपीसीएल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो पीएसपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर जाएं. इस भर्ती के अभियान के तहत कुल 544 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 1 मार्च 2024 है. 

PNB Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक ने निकाली बंपर वैकेंसी, अधिकारी के 1000 पदों के साथ अन्य पद शामिल, पद, योग्यता डिटेल्स देखें

PSPCL Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 554 पदों को भरा जाएगा. इसमें जूनियर सिविल इंजीनियर, सबस्टेशन इंजीनियर और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पदों को भरा जाएगा. 

PSPCL Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

जरूरी योग्यता की बात करें तो पीएसपीसीएल जेई भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से सिविल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी. 

UPSC या JEE नहीं है सबसे कठिन परीक्षा, विश्व की सबसे Toughest परीक्षाओं की लिस्ट में चीन की यह परीक्षा सबसे ऊपर

PSPCL Recruitment 2024: सेलेक्शन प्रोसेस

पीएसपीसीएल जेई 2024 चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शामिल हैं. लिखित परीक्षा में आवेदकों के तकनीकी ज्ञान और क्षमता का आकलन किया जाएगा. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को ही डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं की गई हैं. 

Advertisement

UKPSC Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती, एसआई के 222 पदों के लिए 20 तक आवेदन करें

PSPCL Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार पीएसपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर जाएं.

  • होमपेज पर रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें.

  • नाम, ईमेल आईडी, संपर्क जानकारी जैसे विवरण दर्ज करके पंजीकरण फॉर्म भरें.

  • इसके बाद, पंजीकरण के दौरान जनरेट क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करें.

  • अब आवश्यक विवरण के साथ आवेदन फॉर्म भरें.

  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.

  • डाउनलोड करें और पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंटआउट लें.


 

Featured Video Of The Day
Chalapathi Maoist Encounter: Wife के साथ एक Selfie ने खोद दी खूंखार Naxali चलपति की कब्र
Topics mentioned in this article