PSACS Recruitment 2022: पंजाब एड्स कंट्रोल बोर्ड में मेडिकल ऑफिसर से लेकर लैब टेक्नीशियन पद पर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल्स

PSACS Recruitment 2022: नेशनल एड्स कंट्रोल प्रोग्राम  के अंतर्गत आने वाले पंजाब एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने मेडिकल ऑफिसर, लैब टेक्नीशियन, डाटा मैनेजर, फार्मेसिस्ट, स्टाफ नर्स और काउंसलर के पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

PSACS Recruitment 2022: पंजाब एड्स कंट्रोल बोर्ड सोसाइटी ने कांट्रेक्चुअल बेसिस पर कई पदों पर भर्ती की घोषणा की है. नेशनल एड्स कंट्रोल प्रोग्राम  के अंतर्गत आने वाले पंजाब एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने मेडिकल ऑफिसर, लैब टेक्नीशियन, डाटा मैनेजर, फार्मेसिस्ट, स्टाफ नर्स और काउंसलर के पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 5 अगस्त 2022  तक आवेदन कर सकते हैं. इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं इन पदों से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता, वैकेंसी डिटेल और पदों के लिए आवेदन की पूरी जानकारी. 

पदों का नाम और वैकेंसी डीटेल 

  • मेडिकल ऑफिसर - 07पद 
  • मेडिकल लैब टेक्नीशियन-12 पद
  • फार्मासिस्ट- 04 पद
  • काउंसलर -10 पद
  • स्टाफ नर्स- 9 पद 
  • डाटा मैनेजर- 6 पद
  • जिला सहायक, M & E, DAPCU, लुधियाना- 01 पद

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और क्वालीफिकेशन और सैलरी 

 मेडिकल ऑफिसर- 50,000/- प्रति माह 

ऊपरी आयु सीमा 65 वर्ष 

शैक्षणिक योग्यता-  रिकॉग्नाइज्ड मेडिकल यूनिवर्सिटी से कम से कम एमएमबीएस होनी चाहिए

 मेडिकल लैब टेक्नीशियन-13,000/-प्रति माह 

शैक्षणिक योग्यता : प्रासंगिक क्षेत्र में एक वर्ष के अनुभव के साथ चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी (एमएलटी) में डिग्री (बी.एससी)

प्रासंगिक क्षेत्र में एक खमीर अनुभव के साथ चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी (एमएलटी) में तीन साल का डिप्लोमा

फार्मासिस्ट- 13000/- प्रति माह 

शैक्षणिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से फार्मेसी में डिग्री...या.... 

स्वास्थ्य देखभाल संस्थान में 3 साल के अनुभव के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा

काउंसलर -13,000/- प्रति माह 

शैक्षणिक योग्यता 

मनोविज्ञान//समाजशास्त्र/मानव विज्ञान/मानव विकास/नर्सिंग 9 में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री डिप्लोमा) के साथ पीजी डिग्री/डिप्लोमा के बाद न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव....या 

मनोविज्ञान/सामाजिक कार्य/समाजशास्त्र/नृविज्ञान/मानव विकास/किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिंग में स्नातक डिग्री) स्नातक के बाद न्यूनतम 1 वर्ष के अनुभव के साथ.

 

स्टाफ नर्स: 13,000/- प्रति माह

शैक्षणिक योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त पंजाब राज्य संस्थान से नर्सिंग में डिग्री (बीएससी नर्सिंग) रेलेवेंट वन ईयर के लिए अनुभव के साथ और नर्सिंग काउंसिल पंजाब के साथ पंजीकृत होना चाहिए.

डाटा मैनेजर- 13,000/- प्रति माह 

शैक्षणिक योग्यता 

कंप्यूटर अनुप्रयोगों में डिप्लोमा (किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से) या डीओईएसीसी से "ओ" स्तर के पाठ्यक्रम के साथ वाणिज्य / लेखा पृष्ठभूमि से स्नातक होना चाहिए.

 

जिला सहायक, M & E, DAPCU, लुधियाना: 12,000 प्रति माह 

शैक्षणिक योग्यता 

डेटा उम्मीदवारों को संभालने में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में पढ़ने और लिखने में कुशल होना चाहिए. राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.

Advertisement

कैसे करें अप्लाई

एप्लिकेशन मोड- इच्छुक उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त 2022 तक रखी गई है. यानि आप 5 अगस्त या उससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं.

 इन पदों के रिक्रूटमेंट से जुड़ी जरूरी बातें

  •  पंजाब राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्णय के अनुसार पदों की संख्या में वृद्धि या कमी के अधीन चिकित्सा अधिकारी के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष और अन्य पदों की 60 वर्ष है.
  • इन पदों की भर्ती में पंजाब सरकार की आरक्षण नीति का पालन किया जाएगा.
  • अधूरे आवेदनों को खारिज कर दिया जाएगा.
  • ईमेल के माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
  • शॉर्टलिस्ट किए गए पात्र उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा मूल प्रमाण पत्र / प्रशंसापत्र दस्तावेज़ सत्यापन के समय जांचे जाएंगे.
Featured Video Of The Day
Delhi Elections में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं ये 7 मांगें