Post Office Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए डाक विभाग ने निकाली नौकरी, सरकारी नौकरी के साथ आकर्षक सैलरी पाने का मौका  

Post Office Recruitment 2022: मैट्रिक परीक्षा या दसवीं की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए डाक विभाग में सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है. चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक सैलरी भी मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ड्राइविंग लाइसेंस का होना जरूरी
नई दिल्ली:

Post Office Recruitment 2022: मैट्रिक परीक्षा या दसवीं की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए डाक विभाग में सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है. डाक विभाग, दिल्ली ने मेल मोटर सेवा विभाग के तहत स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. अधिसूचना के अनुसार स्टाफ कार ड्राइवर के कुल 29 रिक्त पदों को भरा जाएगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना इंडिया पोस्ट की वेबसाइट indiapost.gov.in से देख सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपये से 63,200 रुपये की सैलरी मिलेगी.

स्ट्राफ कार ड्राइवरः 29 पद

केटेगरी के आधार पर रिक्तियों का विवरण (Category Wise Vacancy Details)

अनारक्षितः 15 पद

एससीः 03 पद

ओबीसीः 08 पद

 ईडब्ल्यूएसः 03 पद

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)

इच्छुक उम्मीदवार के पास हल्के और भारी मोटर वाहन चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. इसके साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना चाहिए और कम से कम तीन साल का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए. उम्मीदवारों को मोटर मैकेनिज्म का ज्ञान होना भी जरूरी है.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

स्ट्राफ कार ड्राइवर पद पर चयन विभाग द्वारा निर्धारित परीक्षण के आधार पर किया जाएगा. मोटर मैकेनिज्म के ज्ञान और वाहन में मामूली दोषों को दूर करने की क्षमता सहित हल्के और भारी मोटर वाहनों को चलाने की क्षमता का आकलन किया जाएगा. योग्य उम्मीदवारों को परीक्षणों की तिथि और स्थान अलग से सूचित किया जाएगा. केवल शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ही ड्राइविंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

ए4 साइज के पेपर पर आवेदन फॉर्म तैयार कर तय पते पर भेज दें. आवेदन पत्र को भेजे जाने वाले लिफाफे पर स्पष्ट रूप से MMS दिल्ली में स्टाफ कार ड्राइवर (सीधी भर्ती) के पद के लिए आवेदन हेतु लिखकर स्पीड पोस्ट से या रजिस्टर्ड डाक से तय पते पर भेजें.

यहां भेजें आवेदन
सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सर्विस, सी-121, नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया फेज-I, नारायणा, नई दिल्ली -110028।

आवेदन भेजने की अंतिम तिथिः 15 मार्च 2022 तक

Featured Video Of The Day
Budget 2026 से पहले AIIMS एक्सपर्ट की बड़ी बात! Cervical Cancer मुक्त भारत के लिए क्या उम्मीदें?
Topics mentioned in this article