Gujarat Police Recruitment 2024: देश में पुलिस भर्ती का सिलसिला जारी है. योगी के उत्तर प्रदेश और ममता के पश्चिम बंगाल के बाद अब गुजरात सरकार पुलिस की बंपर भर्ती करने जा रही हैं. गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड (Gujarat Police Bharti Board) ने पुलिस के कुल 12472 पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर और जेल सिपाही के पदों पर की जाएंगी. ऐसे में पुलिस में बंपर भर्ती का इंतजार करने वाले युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गुजरात पुलिस भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
UPSC में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 28 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म, मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क
Gujarat Police Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण
अनआर्म्ड पुलिस उप-निरीक्षक (पुरुष) - 316 पद
अनआर्म्ड पुलिसउप-निरीक्षक (महिला) - 156 पद
अनआर्म्ड पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) - 4422 पद
अनआर्म्ड पुलिस कांस्टेबल (महिला) - 2178 पद
आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) - 2212 पद
आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल (महिला) - 1090 पद
आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल (एसआरपीएफ, पुरुष) - 1000 पद
जेल सिपाही (पुरुष) - 1013 पद
जेल सिपाही (महिला) - 85 पद
Gujarat Police Recruitment 2024: उम्र सीमा
पुलिस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 33 साल के बीच होनी चाहिए. सब-इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को तीन साल और एससी, एसटी वर्ग को पांच साल की छूट मिलेगी.
UPSC EPFO पर्सनल असिस्टेंट के 335 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मार्च से, डिग्री जरूरी
Gujarat Police Recruitment 2024: योग्यता
कांस्टेबल पद के लिए हायर सेकेंडर परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होनी चाहिए. वहीं सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री का होना जरूरी है.
Gujarat Police Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
गुजरात पुलिस भर्ती की चयन प्रक्रिया के कई चरण हैं. इसमें लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), मेडिकल परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है.