PGCIL Recruitment 2023: पावरग्रिड ने ट्रेनी पदों पर निकाली वैकेंसी, 184 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

PGCIL Power Grid Jobs 2023: पीजीसीआईएल ने ट्रेनी के 184 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
PGCIL Recruitment 2023: पावरग्रिड ने ट्रेनी पदों पर निकाली वैकेंसी
नई दिल्ली:

PGCIL Powergrid Recruitment 2023: पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पीजीसीआईएल ने ट्रेनी (Engineer Trainee) के 184 पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की प्रक्रिया आज, 20 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार 10 नवंबर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट www.powergrid.in के माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां इंजीनियरिंग के विभिन्न विषयों के लिए की जाएंगी.

PGCIL Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 20 अक्टूबर 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 10 नवंबर 2023 तक 

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के लिए कटऑफ डेटः 10 नवंबर 2023 को जारी होगा.

UPSC Exam Calendar 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 26 मई को और NDA और IFS प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन इस दिन 

PGCIL Recruitment 2023: पदों की संख्या

पीजीसीआईएल भर्ती 2023 अभियान के जरिए इंजीनियर ट्रेनी के कुल 184 पद भरे जाएंगे. ये भर्तियां इलेक्ट्रिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग विषयों के लिए की जाएगी. इसमें इंजीनियर ट्रेनी इलेक्ट्रिकल के 128 पद, इंजीनियर ट्रेनी सिविल के 16 पद और कंप्यूटर साइंस के 6 पद शामिल हैं.

PGCIL Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता 

पावरग्रिड ने इस भर्ती के लिए इंजीनियरिंग ग्रेजुएट से आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित इंजीनियरिंग विषय में फुल टाइम बीई या बीटेक डिग्री होना जरूरी है. 

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट का सिलसिला जारी, कक्षा 1-5वीं के दो विषयों के परिणाम घोषित, डिटेल यहां 

PGCIL Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया 

इलेक्ट्रिकल/सिविल/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन/कंप्यूटर साइंस सहित विभिन्न विषयों के लिए इंजीनियर ट्रेनी पदों पर उम्मीदवारों का चयन गेट 2023 ( GATE-2023)  स्कोर के माध्यम से किया जाएगा. चयन प्रक्रिया में बिहेवियर असिस्टमेंट, ग्रुप डिस्कशन के साथ पर्सनल इंटरव्यू भी शामिल है. उम्मीदवारों के पास जीडी/इंटरव्यू में हिंदी या अंग्रेजी में भाग लेने का विकल्प मिलेगा. 

UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से 


 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से