Best Learning Skill: आपने देखा होगा कई बच्चे कड़ी मेहनत करके याद करते हैं और उसे लंबे समय तक याद रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे याद नहीं रख पाते. वहीं कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हे आसानी से याद हो जाती है और वो उसे लंबे समय तक नहीं भूलते. आज के दौर में विद्यार्थियों के आस-पास कई तरह के डिस्ट्रैक्शन होते हैं. यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपको परेशा होने की जरुरत नहीं है. आज हम आपको बताएंगे कि किन ट्रिक्स और टिप्स को फॉलो करके आसानी से पढ़ी हुई चीजों को याद रख सकते हैं.
पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स पढ़ें और करें लोगों को इम्प्रेस
नोट बनाकर याद करें - आप जो भी पढ़ रहे हैं या याद करना चाहते हैं उसे लिखकर याद करने की कोशिश करें. जब भी आप लिखकर याद करने का अभ्यास करेंगे तो आप इसे लंबे समय तक याद रख पाएंगे. मोबाइल या लैपटॉप में नोट बनाने से बेहतर है कि पेन पेपर की मदद से नोट बनाने का प्रयत्न करें.
लेटेस्ट जॉब वैकन्स न्यूज़ देखें
टाइम टेबल बनाकर पढाई करें - यदि आप पढ़ी हुई चीजों को याद रखना चाहते हैं तो आपको एक शेड्यूल तैयार करना होगा और उसका अनुशासन के साथ पालन करना होगा. जब आप फोकस होकर हर दिन एक ही समय पर याद करने या पढ़ने का अभ्यास करते हैं याद करने में आसानी होती है.
आईएएस/मोटिवेशनल सक्सेस स्टोरी पढ़ें
पढाई के दौरान छोटे छोटे ब्रेक लें - अक्सर हम लगातार लंबे समय तक पढाई करते रहते हैं जो कि बिलकुल नहीं करना चाहिए. हर एक घंटे के बाद आपको 10-15 मिनट का ब्रेक जरूर लेना चाहिए. इससे आपका दिमाग थकेगा नहीं और ब्रेक के बाद आप दोबारा से अच्छे से पढाई कर पाएंगे.
बोल-बोल कर पढ़ने की कोशिश करें - बोल-बोल कर पढ़ने से पढ़ी गई चीजें जल्दी याद होती है और उन्हें भूलने में काफी समय लगता है, इसलिए कोशिश करें कि जब भी पढाई करने बैठे या कुछ याद कर रहे हों तो उसे बोल बोल कर याद करें.